बुधवार, 12 जनवरी 2022

कोरोना के टेस्ट कराने वालों की बढ़ रही है भीड़

कोरोना के टेस्ट कराने वालों की संख्या लगातार बढने लगी है। नजला और बुखार का प्रकोप बढने के कारण जिले में मंगलवार को 3366 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए।

मुजफ्फरनगर में महावीर चौक पर कोरोना जांच केंद्र पर मंगलवार को भीड़ दिखाई दी। लोग अब नजला या गले में खराश और बुखार के लक्षण देखकर खुद ही कोरोना टेस्ट कराने के लिए पहुंच रहे हैं। लोग लाइनों में लगकर कोरोना की जांच करा रहे हैं। सीएमओ डा. एमएस फौजदार के अनुसार जिले में कोरोना टेस्टिंग का आंकडा लगभग एक लाख हो गया है। मंगलवार को भी 3366 लोगों ने अपनी जांच कराई। जिला अस्पताल में भी कोरोना जांच के लिए काफी भीड़ लगी दिखी।

लेबल: