अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
तितावी पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अधबने तमंचे, बंदूक और मस्कट आदि इसके अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना शरद चंद शर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध असलाह बनाने और बेचने का कारोबार चल रहा है। पुलिस कई दिन से तलाश में लगी हुई थी, जिसमें जसोई गांव के जंगल में मोहम्मद खुर्रम के बाग में तीन बदमाशों को घेर लिया, जो तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरे हुए थे। तलाशी लेने पर भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे व जिंदा कारतूस और बनाने के उपकरण बरामद किए। पूछताछ में अपने नाम आकिल पुत्र गय्यूर निवासी छतेला, करन पुत्र खेमचंद निवासी नसीरपुर, मनोज पुत्र रहीश पाल निवासी नसीरपुर बताया। गिनती करने पर 52 अवैध हथियार 39 तमंचे व बंदूक, मस्कट, इसके अलावा अधबने तमंचे व बंदूक बरामद की। इसके अलावा भारी मात्रा में 315, 12 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने बताया कि विधानसभा के चुनाव में दूर दूर तक हथियार बेचने का काम करते है। जो कही बेचने जा रहे थे। तीनों को अवैध असलाह के साथ जेल भेज दिया है। आकिल पर पूरे मुजफ्फरनगर में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। अन्य जिलों में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह हथियार कहां पर बने इस बारे में भी पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-three-members-of-interstate-arms-smuggling-gang-arrested-5676663.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ