ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बालिका की मौत, हंगामा
मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव संधावली गांव में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर 8 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा किया।
सिंधावली निवासी 8 वर्षीय इशिका पुत्री सुभाष बुधवार को घर से कुछ सामान लेने दुकान पर जा रही थी। तभी लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि भारी वाहनों के गांव के बीच से होकर गुजरने के कारण हर समय हादसे का भय बना रहता है। ग्रामीण भारी वाहनों के गांव से गुजरने पर प्रतिबंध लगाने की मांग लगे। हंगामे की सूचना पर थाना प्रभारी मंसूरपुर सुशील कुमार सैनी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों को समझाकर शांत किया। बालिका के पिता की ओर से ट्रैक्टर के ड्राईवर विनोद तथा मालिक कल्लू निवासी गण गांव सिंधावली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ