हरिद्वार में एसएसपी कार्यालय पर पंचायत की चेतावनी

भाकियू तोमर की आज सोमवार को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर पंचायत होगी।
रविवार को जनपद भारतीय किसान यूनियन तोमर कि एक सभा गांव महरापुर में विनीत त्यागी के आवास पर हुई । इस दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन तोमर 36 बिरादरी का संगठन है और सभी बिरादरियों को साथ लेकर चल रहा है। चौधरी संजीव तोमर ने सभा में मौजूद सभी किसानों से आह्वान किया कि सोमवार 7 मार्च को संगठन सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल के कृत्यों को लेकर एसएसपी ऑफिस पर अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजाद, युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर, पवन, अजय त्यागी, निखिल चौधरी मुकेश गुर्जर व अयूब मार्शल आदि लोग मौजूद रहे।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-panchayat-warning-on-ssp-office-in-haridwar-5969341.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ