रविवार, 6 मार्च 2022

हरिद्वार में एसएसपी कार्यालय पर पंचायत की चेतावनी

भाकियू तोमर की आज सोमवार को हरिद्वार एसएसपी कार्यालय पर पंचायत होगी।

रविवार को जनपद भारतीय किसान यूनियन तोमर कि एक सभा गांव महरापुर में विनीत त्यागी के आवास पर हुई । इस दौरान संगठन के अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभी किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन तोमर 36 बिरादरी का संगठन है और सभी बिरादरियों को साथ लेकर चल रहा है। चौधरी संजीव तोमर ने सभा में मौजूद सभी किसानों से आह्वान किया कि सोमवार 7 मार्च को संगठन सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल के कृत्यों को लेकर एसएसपी ऑफिस पर अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजाद, युवा जिला अध्यक्ष अंकित गुर्जर, पवन, अजय त्यागी, निखिल चौधरी मुकेश गुर्जर व अयूब मार्शल आदि लोग मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-panchayat-warning-on-ssp-office-in-haridwar-5969341.html

लेबल: