अंतर्राज्यीय गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार, लूट-डकैती की कई घटनाओं का खुलासा
मीरापुर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार के देर रात्रि मीरापुर की भूड़ बस्ती निवासी बशीर के यहां कुछ बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। जिसकी सूचना पर मीरापुर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके चार बदमाश साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों ने करीब एक माह पूर्व 27 फरवरी की रात्रि में मीरापुर थाने के समीप कपड़ा व्यापारी शाहनजर व सब्जी व्यापारी युनुस के यहां हुई डकैती की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी। इसके अलावा बदमाशों ने मेरठ,बागपत, हरिद्वार व मुजफ्फरनगर जनपद में 13 लूट-डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
बदमाशों ने अपने नाम जाहिद उर्फ लंबू पुत्र नफीस निवासी निरपुड़ा थाना दोघट जिला बागपत व हाल निवासी लक्सर जिला हरिद्वार, आसिफ पुत्र हासिम निवासी केतीपुरा बागपत, शाहबाज पुत्र दिलशाद निवासी इंचौली व राशिद पुत्र तैय्यब निवासी गांव नानू जिला मेरठ बताया।
केवल सात सौ रुपये की लूट
एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों में पुलिस के समक्ष हैरतअंगेज खुलासा किया कि मीरापुर थाने के समीप जिन दो व्यापारियों ने अपने यहां लाखों की डकैती होना बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उनमें से एक व्यापारी शाहनजर के घर डकैती के दौरान केवल सात सौ रुपये मिले थे तथा दूसरे व्यापारी युनुस के घर कुछ भी नहीं मिला था। एसएसपी द्वारा बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में शामिल मीरापुर थाने के एसआई अनित यादव, एसआई अवधेश शर्मा, नेत्रपाल सिंह तथा हेड कांस्टेबल कालूराम, सिपाही सूरज, संदीप डागुर, अनुज कुमार व प्रवीण कुमार को ईनाम देने की घोषणा की गई है।
--पड़ोसी का रिश्तेदार था डकैती में शामिल
मीरापुर। मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बदमाशों ने डकैती से करीब चार दिन पूर्व पूरे इलाके की रेकी की थी घटना में व्यापारी शाहनजर के एक पड़ोसी का रिश्तेदार बदमाश शाहबाज पुत्र दिलशाद निवासी इंचौली, मेरठ भी शामिल था।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ