गुरुवार, 26 मई 2022

पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत कचहरी में चलाया चैकिंग अभियान

कचहरी में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एएस चैक टीम के द्वारा कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अनावश्यक घूम रहे लोगों की चैकिंग भी की है। पुलिस ने कुछ वाहनों की तलाशी भी कराई।

गुरुवार को डॉग स्क्वायड व एएस चैक टीम के साथ पुलिस ने कचहरी परिसर में खड़े वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। पुलिस ने कचहरी परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। पुलिस ने वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की कि अगर कोई भी संदग्धि व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। पुलिस टीम प्रत्येक सप्ताह कचहरी परिसर में चैकिंग कर रही है।

लेबल: