राउंड टेबिल संस्था ने स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किया
आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष होतीलाल शर्मा और गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की प्रेरणा से प्रमुख समाजसेवी संस्था मुजफ्फरनगर राउंड टेबल ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित जिला चिकित्सालय पहुंचकर सीएमओ डॉक्टर एमएस फौजदार और सीएमएस, डॉ राकेश कुमार एवं वरिष्ठ फिजीशियन योगेंद्र तिरखा को लगभग 65 हजार रुपए की कीमत वाला ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेंट किया। जिससे ऑक्सीजन की कमी वाले रोगियों को राहत मिल सके। इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे। समारोह में संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रसून अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष अंकुर गोयल, सचिव अंकित गुप्ता, शोभित गर्ग सौरभ उपाध्यक्ष श्रेय गोयल प्रशांत अग्रवाल सौरभ अभिषेक सोमवती अंशुल गुप्ता सहित अनेक संस्थागत व्यक्ति उपस्थित रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ