रविवार, 17 जुलाई 2022

व्यवस्था में खामी: कांवड मार्ग पर 6 घंटे गुल रही बिजली, दस कैमरे भी रहे बंद

पावर कारपोरेशन की लापरवाही के कारण कांवड़ मार्ग पर करीब छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। आपूर्ति ठप होने के कारण शिव चौक कांवड मार्ग के करीब 10 सीसीटीवी कैमरे बंद रहे। बिजली सप्लाई न मिलने के कारण इन कैमरों का बैकप भी खत्म हो गया। उधर कांवड़ यात्रा की ड्यूटी के दौरान पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इन कर्मचारियों से सम्पर्क किया गया तो तीन कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर बंद मिले। वहीं कांवड़ मार्ग मदीना चौक के समीप एक गली के बाहर पोल में बिजली का करंट आ गया। जिसकी सूचना पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को दी गई।

कांवड़ यात्रा को लेकर पावर कारपोरेशन की तैयारियां काफी अधूरी है। पावर कारपोरेशन के अधिकारी कांवड मार्ग की बिजली आपूर्ति को भी दुरुस्त नहीं रख पा रहे हैं। टाउन हाल रोड बिजलीघर के एक फीडर में खराबी आने के कारण कांवड़ मार्ग शिव चौक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब छह घंटे ठप रही। पावर कारपोरेशन के कर्मचारी समय रहते हुए इस फीडर की सप्लाईर को दुरूस्त नहीं कर पाए। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण कांवड़ मार्ग पर लगे करीब 140 सीसीटीवी कैमरों में से 10 सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। बिजली न मिलने के कारण इन कैमरों का बैकप भी खत्म हो गया। उधर कांवड़ यात्रा को लेकर लगाई गई ड्यूटी में अजेन्द्रपाल, मनोज पाहुजा, दीपक कुमारा, प्रमोद कुमार और प्रदीप कुमार अनुपस्थित पाए गए। इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन काटने की तैयारी की जा रही है। उधर कांवड़ मार्ग मदीना चौक पर एक गली के बाहर बिजली के पोल में अचानक करंट आ गया। कई लोगों को करंट के झटके लगे। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने पर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पोल में आ रहे करंट को सहीं किया।

लेबल: