रविवार, 31 जुलाई 2022

सड़क हादसे में तीन लोग घायल

मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी नौशाद पुत्र हक मीन शनिवार को अपनी पत्नी आसमा और एक साल की बच्ची के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी में जा रहा था। नेशनल हाईवे पर भैसी गांव के समीप पहुंचने पर पीछे से आए कार सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर महिला और बच्ची गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।


लेबल: