मंगलवार, 23 अगस्त 2022

आवास पर नहीं मिलीं पालिकाध्यक्ष, आरसी नहीं हुई तामील

सोमवार को करीब 1.95 लाख रुपये की आरसी पालिकाध्यक्ष को तामील नहीं हो पायी है। आरसी तामील कराने के लिए सदर तहसील से दो बार अमीन पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे, लेकिन अमीन को नई मंडी स्थित मीका विहार में पालिकाध्यक्ष अपने आवास पर नहीं मिलीं। बाद में जानकारी हुई कि पालिकाध्यक्ष किसी काम से जनपद से बाहर गई हुई हैं। इसके बाद शाम को अमीन ने पालिकाध्यक्ष के साथ फोन पर वार्ता की। अब मंगलवार को उक्त आरसी पालिकाध्यक्ष को तामील करायी जाएगी। उक्त धनराशि में करीब दस प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए वसूली की जाएगी।

नगर पालिका के सभासद राजीव शर्मा और समाजसेवी मो. खालिद ने पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ कई बिन्दुओं पर शासन में शिकायत की हुई है। शासन के द्वारा वर्ष 2021 में तीन बिन्दुओं पर जांच कराई गई। राजीव शर्मा व मो. खालिद के द्वारा शिकायत की थी कि पालिकाध्यक्ष ने नियमों को ताक पर रखते हुए तत्कालीन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को ईओ के वित्तीय अधिकार दिए। इसके बाद डा. आरएस राठी के द्वारा करोड़ों का भुगतान किया गया। वहीं ऑटो रिक्शा शुल्क के वसूली प्रकरण और दुकानदार प्रकरण को लेकर शिकायत की गई थी। इन आरोपों में पालिकाध्यक्ष के विरुद्ध तीनों आरोप पूर्णतया सिद्ध पाये गये हैं। अब इस मामले में शासन ने पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल से एक लाख 95 हजार 223 रुपये की वसूली करने के आदेश डीएम को दिए है। वहीं डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने सदर तहसीलदार को इस मामले में पालिकाध्यक्ष से वसूली करने के निदेश दिए हैं।

सोमवार को सदर तहसील से अमीन आरसी तामील कराने के लिए नई मंडी स्थित मीका विहार में पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। दो बार जाने के बाद भी पालिकाध्यक्ष अपने आवास पर नहीं मिली। अमीन ने बताया कि फोन पर पालिकाध्यक्ष से वार्ता हुई है। वह अभी बाहर है। मंगलवार को उन्हें आरसी तामील करायी जाएगी।

“आरसी के बहाने अब मुझे घेरने का प्रयास किया जा रहा है। मैंने कोई भी कार्य नियम विरुद्ध नहीं किया है। शासन को समय से नोटिस का जवाब भेजा है।”

- अंजू अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष

“पालिकाध्यक्ष की यह छोटी चोरी सामने आयी है। अभी बड़ा खुलासा होने जा रहा है। उनके द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए काम किए गए हैं। जल्द ही उन मामलों में भी कार्रवाई होने जा रही है।”

- राजीव शर्मा, सभासद वार्ड संख्या 17

लेबल: