बाल पुष्टाहार वितरण नहीं होने से ग्रामीणों का प्रदर्शन
बाल विकास पुष्टाहार वितरण नहीं होने से महिलाओं व ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर के प्रांगण में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है।
ककरौली क्षेत्र के गांव दौलतपुर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री नहीं होने से पास के गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्टाहार वितरण का कार्य करती हैं। प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर के प्रांगण में महिलाओं व ग्रामीणों ने बाल विकास पुष्टाहार वितरण का कार्य नहीं करने को लेकर हंगामा किया। ग्रामीण गुलशेर, नदीम, जावेद, आसिफ ने बताया कि पिछले चार-पांच महीनों से बाल पुष्टाहार वितरण का कार्य नहीं हुआ है। महराज पत्नी फुरकान का कहना है कि पास के गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्टाहार राशन के लिए पर्ची दे देती हैं, मगर राशन नहीं मिल पाता है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ