शनिवार, 10 सितंबर 2022

पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर घायल:मुजफ्फरनगर पुलिस ने दबोचे 2 ट्रांसफार्मर चोर, अवैध हथियार और कार बरामद

मुजफ्फरनगर में देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक गैंगस्टर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी सहित 2 ट्रांसफार्मर चोरों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से अवैध हथियार तथा चोरी की एक सैंट्रो कार बरामद हुई। मुठभेड़ में घायल बदमाश पर 9 मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ में घायल बदमाश को दबोचकर लाती पुलिस।
विद्युत उपकरण चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि एसएसपी ने बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे। उन्होंन बताया कि एसएसपी के आदेश पर रात करीब 2 बजे बुढाना मोड पर बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर कांबिंग शुरू की।

बताया कि कुछ ही देर में एक संदिग्ध सैंट्रो कार पुलिस को दूर से आती दिखाई दी। जिसको रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाशों ने कार में बैठे फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपने आपको काे बचाते हुए जवाबी फायरिंग की तो बदमाश कार से उतरकर फरार होने का प्रयास करने लगे। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया।

बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचने वाली पुलिस टीम।
जिसे मौके से दबोचकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने थोड़ा आगे से गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान अकरम पुत्र यासीन निवासी जैन नगर थाना खतौली मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। बताया कि बदमाश पर हाल में ही शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। दबोचा गया दूसरा बदमाश नदीम पुत्र सलीम भी जैन नगर खतौली का रहने वाला है। बताया कि बदमाश अकरम पर विद्युत उपकरण तथा विद्युत का अन्य सामान चोरी करने के मामले में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ में दबोचे बदमाशों से ये हुई बरामदगी
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में बदोचे गए बदमाशों से 02 तमंचे मय 06 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक सेंट्रो कार बरामद हुई। कार शहर कोतवाली से चोरी की गई थी।



लेबल: