मुजफ्फरनगर पुलिस ने दबोचे 4 अंतर्राज्यीय वाहन चोर, 2 गाड़ियां बरामद
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 4 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से चोरी की 2 लग्जरी गाड़ियां बरामद की। बदमाशों के अनुसार वे वाहन चोरी कर OLX पर बेंच देते थे। पुलिस चारों बदमाशों से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं की जानकारी लेने का भी प्रयास कर रही है।
गुरुग्राम और पालम से चोरी की थी कार
खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर थाना पुलस को वाहन चोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गए थे। बताया कि थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान भंगेला चौकी एनएच 58 से 4 वाहन चोरों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि उनकी निशानदेही पर चोरी की दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गईं। जिनमें से एक गुरुग्राम तथा दूसरी पालम, दिल्ली से चोरी की गई थी।
OLX पर सस्ते दामों पर बेंचते थे चुराए वाहन
थाना खतौली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार वे लोग गाड़ी चोरी करके OLX पर सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।
गिरफ्तार बदमाशों की ये हुई पहचान
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए वाहन चोरों की पहचान सचिन पुत्र कृष्ण निवासी राजोकरी थाना बसन्तकुंज साऊथ दिल्ली। कमल पुत्र दयाचन्द तथा विकाश पुत्र महेन्द्र निवासीगण समालखा थाना कापसहेड़ा साऊथ वैस्ट दिल्ली एवं कुलदीप पुत्र बलराज निवासी ग्राम बाढसा थाना बादली जनपद झज्जर, हरियाणा के रूप में हुई। उनके कब्जे से मारुती सुजुकी ब्रेजा कार संख्या HR 26 AT 0041(गुरुग्राम, हरियाणा से चोरी) तथा 1 होण्डा अमेजन कार बिना नम्बर (पालम, दिल्ली से चोरी) की शामिल है।
<< मुख्यपृष्ठ