योगी सरकार ने मछुआरा कल्याण कोष निधि बनाकर समाज को किया मजबूत : डा. संजय निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार मत्स्य विभाग मंत्री डा.संजय निषाद ने प्रेसवार्ता में कहा कि योगी सरकार ने मछुआरा कल्याण कोष निधि का स्थापना कर समाज को आर्थिक रूप से मजबूत किया। उन्होंने सपा एवं बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने उन्हें शिकार बनाया, जबकि भाजपा ने उन्हें हिस्सेदार बनाया।
लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर आयोजित प्रेसवार्ता में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों में मझवार, निषाद, माली, पासी आदि 66 अनुसूचित जाति/जनजातियों की और सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। पिछले 30 साल से इस समाज को जाति के नाम पर लटकाकर रखा है, जबकि न्यायालय ने कहा है कि आरक्षण की व्यवस्था केन्द्र सरकार की ओर से हो। इसके लिए पहल की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मछली पालन के क्षेत्र में सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर मे पर्याप्त पानी की वजह से मछली पालन की पर्याप्त संभावनाएं हैं। यहां फिश फार्मिंग की जा सकती है। वे इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मन्त्री डा.संजीव बालियान से भी वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि मछली पालन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान निषाद पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी गुर्जर वीरेन्द्र डाढा, उपाध्यक्ष उदयवीर कश्यप, चिकित्सा प्रकोष्ठ के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी डा. निर्दोष गुर्जर, एड.नरेश कश्यप, जयभगवान कश्यप, वरिष्ठ नेता विजय कश्यप, नवीन कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप, रवि कश्यप आदि कश्यप समाज के गणमान्य लोग एवं संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ