शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में कल भाकियू की महापंचायत:गड़ने लगे तंबू, जेल में बंद युवा जिलाध्यक्ष के मामले पर पुलिस से नाराजगी

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन ने अनिश्चितकालीन महापंचायत की तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकर्ता और किसानों से आह्वान किया गया है कि सभी ट्रैक्टर ट्राली पर झोपड़ी और तंबू लगाकर पूरी तैयारी के साथ 28 जनवरी को सुबह 11 बजे जीआईसी मैदान पहुंचें।

भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष कपिल सोम गांव में आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट के बाद जेल चले गए थे। कपिल सोम की गिरफ्तारी पर सवाल खड़ा करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। हालांकि भारतीय किसान यूनियन के दबाव में पुलिस ने कपिल सोम को राहत देने का प्रयास भी किया। लेकिन कोर्ट से राहत न मिलने के कारण जमानत नहीं हुई थी।

बावजूद यूनियन नेता चौधरी राकेश टिकैत ने खतौली पंचायत में कपिल सोम को लेकर 28 जनवरी को जीआईसी मैदान में महापंचायत के आयोजन का ऐलान कर दिया। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने जीआईसी मैदान पहुंचकर महापंचायत की तैयारी शुरू कर दी।

भाकियू जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने यूनियन कार्यकर्ताओं और किसानों से आह्वान किया है कि वह 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते यूनियन महापंचायत करने के लिए विवश है। मौजूदा पराई सत्र आधे से अधिक बीत चुका है, लेकिन गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं की गई है। आवारा पशु फसल बर्बाद कर रहे हैं। अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महापंचायत में इन्हीं मुद्दों को लेकर अगली रणनीति बनेगी।