गर्मी से पहले ही सप्लाई देने में हांफ रहे दो बिजलीघर
शहरी क्षेत्र के दो बिजलीघर टाउन हाल और मिमलाना रोड बिजलीघर अभी से ही ओवरलोड चल रहे है। इन दोनों बिजलीघरों से सप्लाई देना बड़ा मुश्किल बना हुआ है। पावर कारपोरेशन के कर्मचारी ऐसे तैसे इन दोनों बिजलीघरों से सप्लाई कर रहा है, लेकिन इस बार गर्मी में टाउन हाल और मिमलाना रोड बिजलीघर से सप्लाई को दुरुस्त रखना पावर कारपोरेशन के लिए बड़ी चुनौती है। टाउन हाल बिजलीघर पर 20 एमवीए का ओवरलोड है, जबकि इस बिजलीघर की क्षमता 10 एमवीए की है। यहां पर एक दस एमवीए के ट्रांसफार्मर की ओर अधिक आवश्यकता है। वहीं मिमलाना रोड बिजलीघर की क्षमता 20 एमवीए की है। यहां पर पांच एमवीए का ओवरलोड बढा हुआ है। रूलर क्षेत्र की सप्लाई हटने के बाद इस बिजलीघर पर ओवरलोड खत्म हो जाएगा।
“टाउन हाल रोड बिजलीघर अधिक ओवरलोड बना हुआ है। यहां पर दस एमवीए का एक ओर ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। जिसके लिए प्रयास किए जा रहे है। उधर मिमलाना रोड बिजलीघर पर भी अतिरिक्त भार बढा हुआ है।”
डीसी शर्मा, एक्सईएन टाउन रोड
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ