शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

तेज रफ्तार कार डंपर में घुसने से तीन दोस्तों की हुई मौत, कोहराम

कैराना। कांधला रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार कार डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।...

कैराना। कांधला रोड पर बुधवार रात तेज रफ्तार कार डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

बुधवार शाम कांधला के मोहल्ला रायजादगान के रहने वाले आदिल (28), सादिक (24), शोएब (22), समीर(20) पुत्र जाकिर और समीर (18) पुत्र नसीम कार में सवार होकर शामली रोड स्थित होटल में दावत में गए थे। रात 12.30 बजे वापस आते समय कांधला रोड पर ऊंचागांव के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में उनकी तेज रफ्तार कार पीछे से घुस गई। गति इतनी अधिक थी कि वेगनआर कार का इंजन और चालक सीट समेत चिपक गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा गाड़ी को तोड़कर घायलों को निकाला और सीएचसी पहुंचाया।

सीएचसी में डॉक्टरों ने आदिल, सादिक और शोएब को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल समीर पुत्र जाकिर और समीर पुत्र नसीम को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन कैराना सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने डंपर को कब्जे लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि मामले में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। युवकों की मौत परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।

लेबल: