गुरुवार, 23 मार्च 2023

लेखक नादिर राणा की पुस्तक 'समाज और पहचान' का लखनऊ में हुआ शानदार विमोचन

बिग ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ/ मुजफ्फरनगर के जाने-माने लेखक नादिर राणा द्वारा लिखी गई एक नई पुस्तक ‘ समाज और पहचान’ का विमोचन लखनऊ में महानिदेशक (होम. ) वी के मौर्य ने किया, पुस्तक का विमोचन करने के बाद वीके मौर्या ने नादिर राणा को इस अवसर पर उनको अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि नादिर राणा ने अभी एक पुस्तक लिखी है जिसमें चुनिंदा 100 प्रतिभाशाली एवं प्रेरणा से परिपूर्ण व्यक्तियों के बारे में लिखकर उनका संकलन किया है ,बहुत सारे लोग जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशेष काम किया है ऐसे लोगों को एक मंच पर लाकर पुस्तक के माध्यम से बहुत बेहतर प्रयास लेखक राणा द्वारा किया गया है! उल्लेखनीय है कि लेखक नादिर राणा पूर्व में भी अलग अलग विषयों पर कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिख चुके हैं,
यह पुस्तक भी समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को एक जगह लाने का सशक्त माध्यम कही जा सकती है, इस पुस्तक को लेकर सभी ने लेखक को अपनी बधाई संप्रेषित की है!वरिष्ठ आई पी एस एवं मुज़फ्फरनगर के एस एस पी रहे तथा वर्तमान में महानिदेशक (पावर कार्पोरेशन) एस एन सावंत ने भी कहा कि लेखक नादिर राणा की पुस्तक सभी के लिए लाभप्रद एवं प्रतिभाओं को और लाभान्वित करने का काम करेगी!