बुधवार, 8 मार्च 2023

रामराज में तीन ठेकों से हजारों की शराब और नगदी चोरी


होली से एक दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने ग्राम देवल स्थित देशी व विदेशी शराब सहित बीयर के ठेकों में कुम्बल कर यहा से हजारो की नगदी व शराब सहित अन्य सामान चोरी कर लिए।

रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम देवल की गंगनहर के निकट देशी व विदेशी शराब के अलावा बीयर के ठेके है जिन पर ग्राम अहमदवाला निवासी सुखविंद्र सिंह व ग्राम देवल निवासी बाबू व नरेन्द्र सेल्समैन है। होली से एक दिन पूर्व बीती सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने यहा देशी शराब के ठेके में कुम्बल करके एक के बाद एक करके विदेशी (अंग्रेजी) व बीयर के ठेके में अन्दर ही अन्दर कुम्बल करते हुए यहा से करीब 90000 रुपये की शराब व पूजा व गल्ले में रखे करीब 7 हजार रुपयों सहित 2 बैट्रे, इनवर्टर चोरी कर लिए तथा जाते समय चोर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर ले गए जिससे उनकी शिनाख्त न होने पाए। मंगलवार को सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर गए तो उन्होंने ठेकों की दीवार टूटी देखकर मामले की जानकारी ठेकों के सेल्समैन व पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित सेल्समेनों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। बता दे कि ग्राम देवल के इन ठेकों के निकट रामराज थानाक्षेत्र की गंगा बैराज पुलिस चौकी सहित डायल 112 की पीआरवी का ड्यूटी प्वाइंट भी है जहां पर कई पुलिसकर्मियों की तैनाती है जोकि रात्रि ड्यूटी में तैनात रहकर क्षेत्र की सुरक्षा के तमाम दावे करते है किन्तु चोरों ने एक के बाद एक करके तीनो ठेकों से हजारों की चोरी करके पुलिस के तमाम दावे खोखले साबित कर दिए जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इन्होंने कहा-

मामले में अभी कोई तहरीर नही आई है तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

रामराज एसओ सुनील कुमार शर्मा

लेबल: