गुरुवार, 4 मई 2023

UP Nikay Chunav Live: निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, सीएम योगी और मायावती ने डाला वोट, जानें हर अपडेट

पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं- India TV Hindi
Image Source : PTI पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं

UP Municipal Election 2023 Live: उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। पहले चरण में प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। पहले फेज में 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका परिषद और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में 10 नगर निगम की सभी दस सीटें बीजेपी ने जीती थीं। यूपी निकाय चुनाव से जुडी हर बड़ी और अहम अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें-

Live updates :UP Municipal Election 2023 Live

Refresh

  • 9:29 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध जीत चुके

    पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

  • 8:56 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हमारी पार्टी ये चुनाव बिना किसी के समर्थन के अकेले लड़ रही- मायावती

    लखनऊ में वोट डालने पहुंची बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, "हमारी पार्टी इस चुनाव को बिना किसी दूसरी पार्टी के समर्थन के अकेले लड़ रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और हमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। मैं चाहती हूं कि राज्य के सभी नागरिक इस चुनाव में अपना वोट डालें।"

  • 8:51 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    यहां जानें निकाय चुनाव के लिए आज कहां-कहां हो रहा मतदान

    नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान जारी है। इन जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

  • 8:49 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने भी वोट डाला

    उत्तर प्रदेश नगरपालिका चुनाव 2023 के लिए लखनऊ में अपना वोट डालने बसपा प्रमुख मायावती भी पहुंचीं। 

  • 8:47 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    कांग्रेस के बजरंग दल पर प्रतिबंध पर सुधांशु त्रिवेदी का हमला

    लखनऊ में वोट डालने पहुंचे भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस ने जो कुछ भी कहा है वह हास्यास्पद भी है और वीभत्स भी। उनका कहना है कि वे बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देंगे, लेकिन किसी राज्य सरकार को संगठन पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। यह अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास है।"

  • 8:10 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में डाला वोट

    उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के वार्ड नंबर-267 स्थित शेरवुड एकेडमी में अपना वोट डाला।

  • 7:50 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    निकाय चुनाव के लिए वोट डालने के बाद सीएम योगी ने क्या कहा

    निकाय चुनाव के लिए वोट डालने के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय!"

  • 7:31 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पीएम मोदी और सीएम योगी के निर्वाचन क्षेत्रों में डाले जा रहे वोट

    चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पहले दौर में ही पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर दोनों ही जगहों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। 2017 के निकाय चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय था, लेकिन बीजेपी का पलड़ा भारी रहा।

  • 7:23 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह डाला वोट

    यूपी नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डालने पहुंचे।