मंगलवार, 13 जून 2023

दिल्ली-UP-बिहार में आज भी गर्मी दिखाएगी हाई तेवर, कई राज्यों में चेलगी Heatwave, तो कहीं हो सकती है तेज बारिश

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

IMD Weather Update: देश के कई हिस्से इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में चिलचिलाती धूप हो रही है। इसके साथ ही उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। उत्तराखंड में कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा साउथ के राज्य केरल और आंध्र प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से कई राज्यों का मौसम सुहाना हो गया है। 

Related Stories

दिल्ली में मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी मंगलवार को भी चिलचिलाती धूप का कहर जारी रहेगा। यहां दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी और उमस भी रहेगी। दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने यूपी में 15 जून को बारिश होने की संभावना जताई है।  

इन राज्यों में चलेगी हीट वेव

आने वाले 3-4 दिनों तक देश के 9 राज्यों में गर्मी के तेवर हाई रहने वाले हैं। इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। वहीं, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हीट वेव की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। हालांकि, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण ओडिशा में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

कहां-कहां हो सकती है बारिश?

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा तूफान बिपरजॉय की वजह से महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार और सिक्किम में भी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही दिनभर मौसम शुष्क रहेगा। राजस्थान में भी तूफान की वजह से मौसम शुष्क रहेगा। राज्य में 16-17 जून दक्षिण-पश्चिमी इलाके में तेज बारिश दर्ज होने की संभावना है। 


सड़क हादसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक की पत्नी का निधन, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Former Congress MLA Rajesh Lilothias wife died in a road accident police arrested the accused- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सड़क हादसे में कांग्रेस के पूर्व विधायक की पत्नी का निधन

दिल्ली में कश्मीर गेट के पास एक हिंट एंड रन का मामला प्रकाश में आया है। इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन की सब इंस्पेक्टर निरमा मीणा पहुंची। उन्होंने पाया कि वहां एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त है। घटना में घायल महिला को उन्होंने तत्काल ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। इसके बाद अपनी टीम के साथ वह खुद ट्रॉमा सेंटर पहुंची जहां पीड़िता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। बता दें कि यह दुर्घटना 12 जून की सुबह की है। मृतका की पहचान मधु राजेश लिलोथिया के रूप में हुई है जिनकी आयु 55 वर्ष है।

पूर्व विधायक की पत्नी कार हादसे का शिकार

मृतका मधु राजेश लिलोथिया कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश लिलोथिया की पत्नी थीं। पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दे दी है। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। शुरुआती जांच में कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने आनंद पर्वत से शाहदरा की तरफ जाने वाली फ्लाईओवर पर लगे सीसीटीवी को खंगाला। इस सीसीटीवी में दुर्घटना में शामिल आरोपी की कार की पहचान मारुति ब्रेजा के रूप में की गई। वाहन को पुलिस ने सीलमपुर में ट्रेस किया। घटना में शामिल आरोपी का नाम जैनुल बताया जा रहा जो कि गढ़ी मेंडू, न्यू सीलमपुर का रहने वाला है। 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया है कि इस कार दुर्घटना में वह शामिल था। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि यह दुर्घटना आज सुबह के वक्त हुई जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी न हो इस डर से घटनास्थल से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो गाड़ी की लोकेशन सीलमपुर मिली जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना हा कि वह आगे की जांच कर रही है। 


सोमवार, 12 जून 2023

अमेठी में 5 साल के बच्चे की बर्बर हत्या,अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप


Amethi Crime News: अमेठी के जामो थाना क्षेत्र में उमरडीह रेसी गांव से पांच साल के बच्‍चे की हत्‍या का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक, बच्‍चे की दोनों आंखें फोड़ी गईं थीं. जबकि शरीर आधा जला हुआ था.

IMD ने दी चेतावनी-अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला Cyclone Biparjoy, सात राज्यों में बढ़ा खतरा

severe cyclonic storm biparjoy- India TV Hindi
अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला बिपरजॉय

Cyclone Biparjoy Latest Update: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इसका असर सात राज्यों में दिखाई दे सकता है। हालांकि विभाग का कहना है कि 15 जून को गुजरात में हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी और तेज हवा के साथ बारिश होगी। तूफान का असर राजस्थान, महाराष्ट्र सहित कई दक्षिणी राज्यों में दिखाई देने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के 15 जून की दोपहर के आसपास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र, कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों को पार करने की संभावना है। इस दौरान  हवा की गति 125-135 किमी प्रति घंटे से 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के साथ तूफान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।  

समुद्र में उठीं ऊंची लहरें, देखें वीडियो

भारत-पाकिस्तान की ओर तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 

 पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बिपरजॉय पिछले 6 घंटों के दौरान 9 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और 165 से 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 195 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और लगभग 580 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फैलता जा रहा है। मुंबई के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में किमी, पोरबंदर से 480 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, द्वारका से 530 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, नलिया से 610 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और कराची से 780 किमी दक्षिण की तरफ बढ़ रहा है।

“यह चक्रवात अचानक तीव्र हो गया है और 75 किमी प्रति घंटे की गति से 195 किमी प्रति घंटे की चरम तीव्रता तक पहुंच गया है। टाइफून रिसर्च सेंटर, जेजू नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता विनीत कुमार सिंह ने कहा, चक्रवात ताउक्त के बाद अरब सागर (सभी महीनों सहित) में बिपरजॉय सबसे मजबूत चक्रवात है।

अबतक के इतिहास में दूसरी घटना

उन्होंने कहा “इसके अलावा, यह उत्तर हिंद महासागर के इतिहास में केवल दूसरी बार है, कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों में एक ही प्री-मानसून सीज़न में श्रेणी 3 या उच्च तीव्रता का चक्रवात था। केवल 2019 में ऐसी घटना हुई थी। ”

“आईएमडी के अनुसार, चक्रवात बिपारजॉय केवल 24 घंटों में गहरे अवसाद (55.65 किमी प्रति घंटे) से बहुत गंभीर चक्रवात (121 किमी प्रति घंटे) में बदल गया है। यानी 24 घंटे में 65 किमी प्रति घंटे की हवा की गति में वृद्धि हुई है, जो अत्यधिक तीव्र स्तर है। उच्च समुद्री सतह तापमान (31-32 डिग्री सेल्सियस) जो सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक है; उच्च समुद्री ताप सामग्री के कारण समुद्र की सतह और उपसतह की स्थिति के कारण बहुत गर्म हो गई है। ”

इस वजह से बना चक्रवात

भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के जलवायु वैज्ञानिक रॉक्सी मैथ्यू कोल ने ट्वीट किया था कि अरब सागर पर जलवायु परिवर्तन की छाप स्पष्ट दिख रही है। “अरब सागर में चक्रवात गतिविधि में वृद्धि समुद्र के बढ़ते तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के तहत नमी की बढ़ती उपलब्धता से जुड़ी हुई है। अरब सागर पहले ठंडा हुआ करता था, लेकिन अब यह एक गर्म ताल बनता जा रहा है।”


नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, फ्रेंच ओपन का खिताब जीतते ही नडाल को छोड़ा पीछे; बनाया ये कीर्तिमान

Novak Djokovic- India TV Hindi
Image Source : PTI Novak Djokovic

नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब कैस्पर रूड को हराकर जीत लिया है। जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में रूड को 7-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। जोकोविच का ये कुल 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। वह टेनिस की दुनिया में अब सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राफेड नडाल को पीछे छोड़ दिया है। 

फाइनल में दर्ज की शानदार जीत 

सर्बिया के नोवाक जोकोविच को कैस्पर रूड ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी। लेकिन जोकोविच ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए पहला सेट 7-6 के करीबी अंतर से जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट में भी उन्होंने दबदबा बनाए रखा। लेकिन दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई। दूसरे सेट में जोकोविच ने 6-3 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में सर्बिया के खिलाड़ी ने 7-5 से जीत दर्ज की और सेट के साथ ही फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने मैच में एक भी सेट नहीं गंवाया। 

राफेल नडाल को छोड़ा पीछे 

फ्रेंच ओपन 2023 का खिताब जीतते ही नोवाक जोकोविच टेनिस जगत में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम पर अब 23 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं। जबकि राफेल नडाल ने 22 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। तीसरे नंबर पर रोजर फेडरर हैं, जिन्होंने 20 ग्रैंडस्लैम अपने नाम किए हैं। 

ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

14 बार फ्रेंच ओपन जीतने वाले राफेल नडाल चोट के कारण इस बार नहीं खेल रहे थे। जोकोविच ने यहां 2016 और 2021 में भी खिताब जीता है। वह टेनिस के इतिहास में हर ग्रैंडस्लैम कम से कम तीन बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 10 ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 7 विम्बलडन और 3 अमेरिकी ओपन जीते हैं। वह एक बार फिर एक कैलेंडर वर्ष में सभी ग्रैंडस्लैम जीतने की राह पर है। रॉड लेवर ने 1969 में यह कारनामा किया था जिसे उसके बाद कोई दोहरा नहीं सका। जोकोविच 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर उसके करीब पहुंचे थे, लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हार गए। 

विम्बलडन तीन जुलाई से ऑल इंग्लैंड क्लब पर खेला जाएगा। जोकोविच ने इस खिताब के साथ ही 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स की बराबरी भी कर ली जिन्होंने पिछले साल टेनिस से संन्यास ले लिया था। मार्गरेट कोर्ट ने 24 खिताब जीते हैं। 


जोशीमठ: फिर शुरू हुआ हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण, भू-धंसाव के बाद हुआ था बंद

Helang Marwari bypass- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण हुआ शुरू

उत्तराखंड के जोशीमठ में इतनी बड़ी आपदा के बाद एक बार फिर हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य शूरू हो गया है। इसके विरोध में पूरा जोशीमठ आज बंद रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में पूरे जोशीमठ के व्यापारी सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। बताते चलें कि 80 के दशक से ही जोशीमठ में हेलंग मारवाड़ी बाईपास का विरोध होता आ रहा है। इसी साल जनवरी में जोशीमठ में हुए भू-धंसाव के बाद हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से इसके शुरू होने के साथ ही जोशीमठ में इस परियोजना का भारी विरोध शुरू हो गया है।

Related Stories

सीधा बद्रीनाथ और हेमकुंड पहुंचेंगे तीर्थयात्री

दरअसल, जोशीमठ से 13 किलोमीटर पहले 5 किलोमीटर के रास्ते में 40 किलोमीटर का सफर कम करने वाला हेलंग मारवाड़ी बाईपास बनने से जोशीमठ आने वाले तीर्थयात्री सीधा बाईपास के रास्ते बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब पहुंचेंगे। लेकिन जोशीमठ में इसका विरोध शुरू हो गया है। बताते चले जोशीमठ में नरसिंह मंदिर, जहां की बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद आज जगद्गुरु शंकराचार्य की गद्दी आती है, वहां अब श्रद्धालुओं को नहीं आना होगा। इसके विरोध में जोशीमठ की जनता सड़कों पर उतर कर अब विरोध कर रही है। 

जोशीमठ से 13 किलोमीटर पहले बाईपास पर सवाल
गौरतलब है कि हमेशा से ही जोशीमठ के लोगों का इस बाईपास के प्रति विरोध रहा है। जोशीमठ के लोगों का कहना है कि हर जगह बाईपास एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में होता है तो जोशीमठ में 13 किलोमीटर पहले यह बाईपास बनाया जाना कहीं से भी औचित्य नहीं है, जिसके विरोध में जोशीमठ पूरा बंद रहा।

रविवार, 11 जून 2023

चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा देश कैसे संभालें',AAP की रैली में गरजे केजरीवाल

आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे. आज इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को इस देश से हटाने के लिए फिर से मंच पर इकट्ठे हुए हैं."
दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान में रविवार, 11 जून को आयोजित आम आदमी पार्टी (AAP) की अध्यादेश विरोधी महारैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. महारैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) भी शामिल हुए. इसके साथ ही AAP के सीनियर नेता भी मंच पर दिखे.

'PM मोदी से देश नहीं संभल रहा'
अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "दिल्ली के लोगों ने मोदी जी से आंखें लाल करके कहा आप देश संभालो, दिल्ली की तरफ आंख उठाकर मत देखना. लेकिन प्रधानमंत्री जी से देश तो संभल नहीं रहा है. देश का तो बेड़ा गर्क कर दिया. रोज उठते हैं और दिल्ली वालों के काम रोक देते हैं."

इसके साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर तंज कसते हुए कहा कि, 
"चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा है कि देश कैसे संभालें. एक दिन कहते हैं कि दो हजार का नोट आएगा, 5 साल बाद कहते हैं दो हजार का नोट जाएगा. इनको समझ ही नहीं है. आप लोगों ने कोई समझदार प्रधानमंत्री बनाया होता तो कम से कम ये बता देता कि दो हजार का नोट आएगा कि जाएगा. चारों तरफ बेरोजगारी फैली हुई है. इनको समझ ही नहीं आ रहा बेरोजगारी कैसे दूर करें. चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इनको समझ ही नहीं आ रहा भ्रष्टाचार कैसे दूर करें."

केजरीवाल ने कहा कि, "ये मत सोचना कि ये केवल दिल्ली वालों के साथ हुआ है. मुझे अंदर से पता चला है कि ये मोदी जी का पहला वार है. ऐसा ही अध्यादेश- जो आज दिल्ली में पारित किया गया, जिस अध्यादेश के जरिए दिल्ली वालों की ताकत खत्म कर दी गई, जिस अध्यादेश के जरिए आज दिल्ली में तानाशाही लागू की जा रही है. कल यही अध्यादेश राजस्थान के लिए लाया जाएगा. कल यही अध्यादेश पंजाब के लिए लाया जाएगा. कल यही अध्यादेश मध्यप्रदेश के लिए लाया जाएगा. कल यही अध्यादेश महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा.इसे सबको मिलकर अभी रोकना पड़ेगा."

'बीजेपी का मतलब- भारतीय जुगाड़ पार्टी'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने AAP की रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "बीजेपी का मतलब- भारतीय जुगाड़ पार्टी है." इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "अगर 2024 में BJP चुनाव जीत गई तो तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा. चुनाव नहीं होंगे और नरेंद्र मोदी 'नरेंद्र पुतिन' बन जाएंगे."

"आज ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. जनता तक ये बात पहुंचाना है- कैसे आपके अधिकारों को छीना जा रहा है. आप लाइन में लगकर वोट देते हैं और नेता चुनते हैं. लेकिन, मोदी साहब और बीजेपी वाले चाहते ही नहीं हैं कि इनके अलावा किसी दूसरे की सरकार बन जाए. अगर चुनाव से बीजेपी की सरकार नहीं बनती है तो ये लोग पीछे के दरवाजे से बना लेते हैं."
भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब

'केंद्र सरकार को पसंद नहीं करती देश की जनता'
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब केंद्र सरकार को पसंद नहीं करती. जनता अब तानाशाही के खिलाफ उठ खड़ी हुई है. विपक्षी दलों को केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है.

"यह डबल इंजन वाली सरकार नहीं है, यह डबल बैरल सरकार है - एक बैरल ईडी है और दूसरी बैरल सीबीआई है."
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री दिल्ली की सरकार, संविधान को बदलना चाहते हैं तो देश की जनता केजरीवाल के साथ मिलकर उनकी सत्ता को बदलने का काम करेगी.

वहीं सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज के भारत में महाभारत दोहराई जा रही है.

150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश; IMD ने बताया हाल

ऐप पर पढ़ें

देश के मैदानी इलाकों के कई राज्यों में इन दिनों तपतपाती गर्मी है। वहीं, कुछ हिस्सों में मॉनसून की बारिश भी हो रही है। केरल के अलावा अब कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के कई हिस्सों में इसके आगे बढ़ने की संभावना है। इसका असर पड़ोसी राज्यों के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, बिपोर्जॉय चक्रवात भी तेजी से गंभीर तूफान में बदलता जा रहा है। इसके कारण मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी झमाझम बारिश के आसार हैं। 

आईएमडी ने बताया है कि झारखंड और ओडिशा में 11 से 13 जून के बीच लू की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी 12 जून तक तपतपाती गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। बिहार और तटीय आंध्र प्रदेश के लोगों को 12 जून तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इसके बाद मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है।

'बिपर्जॉय' के कारण राजस्‍थान में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात 'बिपर्जॉय' के कारण अगले सप्ताह राजस्‍थान के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अति भीषण चक्रवाती तूफान 'बिपर्जॉय' धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके 16 जून को सुबह के समय तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप पाकिस्तान तट की ओर पहुंचने की प्रबल संभावना है। इसके अनुसार उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से 14-15 जून को राज्‍य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के मुताबिक 16-17 मई को राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 

केरल में भारी बारिश की चेतावनी
केरल में 10 से 12 जून तक और लक्षद्वीप में 10 और 11 जून को भारी बारिश (24 घंटे में 7 सेमी से 11 सेमी) होने का अनुमान है। मौसम विभाग की एक प्रेस वज्ञप्ति में शनिवार को कहा गया कि केरल और लक्षद्वीप में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। केरल में 10 जून को एक या दो स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही बिजली कड़कने और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं, केरल में एक या दो स्थानों पर 11 जून से 14 जून तक और 10 जून को लक्षद्वीप में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली चमकने का अनुमान है। 

लेबल:

टीम इंडिया तोड़ेगी 47 साल पुराना अपना ही रिकॉर्ड! टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

WTC Final- India TV Hindi
Image Source : WTC Final, ओवल में जारी महामुकाबले का आज आखिरी दिन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आखिरी दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रन बनाकर घोषित की। वहीं पहली पारी में मिली 173 रनों की बढ़त के साथ कंगारु टीम ने टीम इंडिया को 444 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पहली पारी की अपेक्षा इस बार टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। शुभमन गिल को दुर्भाग्यवश थर्ड अंपायर के एक विवादित फैसले के बाद आउट होना पड़ा। वहीं सेटल होने के बाद रोहित और पुजारा की गलती के अलावा चौथे दिन अभी तक सबकुछ फिलहाल कंट्रोल में है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए थे और विराट कोहली 44 व अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। भारत को इतिहास रचने के लिए 280 और रन बनाने होंगे।

अगर अब ओवल में मिले लक्ष्य से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो इस मैदान पर सबसे बड़ा चेज 1902 में आया था यानी 121 साल पहले। इंग्लैंड ने तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 267 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। यह तो ओवल की बात हो गई। यानी अगर भारतीय टीम जीतती है तो ओवल में तो रिकॉर्ड बना ही देगी। अब अगर भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उसने सबसे बड़ा चेज 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। भारत ने 403 रन चौथी पारी में चेज करते हुए जीत दर्ज की थी। यानी अब अगर भारत को 10 साल का आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करना है तो यहां भी अपने ही 47 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करना होगा।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल चेज

  • 403- vs वेस्टइंडीज, 1976 (क्वींस पार्क ओवल)
  • 387- vs इंग्लैंड, 2008 (चेन्नई)
  • 328- vs ऑस्ट्रेलिया, 2021 (गाबा, ब्रिसबेन)

टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि 418 से ज्यादा रनों का लक्ष्य चेज हुआ हो। वेस्टइंडीज के नाम यह रिकॉर्ड है जो साल 2003 में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंटीगुआ में चौथी पारी में 418 रन चेज करते हुए बनाया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में सिर्फ चार बार ही 400 से ऊपर का लक्ष्य चेज हुआ है। यानी इस बार टीम इंडिया के पास है इतिहास रचते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका। अगर टीम इंडिया ने ओवल में जारी फाइनल मुकाबले में 444 रनों का लक्ष्य हासिल किया तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तो होगा ही। वहीं इससे पहले बने सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। 

टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे सफल चेज

  • 418- वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, 2003 (एंटीगुआ)
  • 414- साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, 2008 (पर्थ)
  • 404- ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 1948 (हेडिंग्ले)
  • 403- भारत vs वेस्टइंडीज, 1976 (क्वींस पार्क ओवल)
  • 395- वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश, 2021 (चिटगॉन्ग)

सूझबूझ से मिलेगी जीत!

अब अगर इस मैच की बात करें तो ओवल की पिच पर फिलहाल कुछ कहना मुश्किल लग रहा है। किसी दिन यह पिच एकदम गेंदबाजों की मददगार लगने लगती है। वहीं कभी ऐसा लगता है कि यह बिल्कुल पाटा विकेट है। इससे यह तो साफ हो गया है कि, अगर बल्लेबाज यहां समय लेता है और सूझबूझ से बल्लेबाजी करता है तो रन बनाना खास मुश्किल नहीं है। अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर पहली पारी में ऐसा दिखाया भी था। उस लिहाज से विराट और रहाणे अगर समझदारी से बल्लेबाजी करते हैं और अपना विकेट गलत शॉट खेलकर नहीं गंवाते हैं तो टीम इंडिया बिल्कुल यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 10 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकती है।


'चाय पीने, प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से विपक्ष मजबूत हो जाता तो...', प्रशांत किशोर का करारा तंज

Prashant Kishor, Prashant Kishor Bihar, Prashant Kishor Nitish Kumar- India TV Hindi
Image Source : FILE जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर।

 

Related Stories

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विपक्षी एकता को लेकर की जा रही कोशिशों पर शनिवार को जोरदार तंज कसा। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चाय पीने, प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से अगर विपक्ष मजबूत हो जाता तो ऐसा 20 साल पहले ही हो गया होता। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत ने विपक्षी एकता की कोशिश कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें पहले बिहार की चिंता करनी चाहिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल का एक भी सांसद नहीं है और वे देश का प्रधानमंत्री तय कर रहे हैं।

‘जिस पार्टी का खुद का ठिकाना नहीं, वह…’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘जिस पार्टी का अपना ठिकाना नहीं है वो पूरे देश की अलग-अलग पार्टियों को इकट्ठा करने में लगा है।’ उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले दिनों ममता बनर्जी से मिले थे, तो क्या ममता बनर्जी लालू यादव और नीतीश कुमार को पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के लिए सीट देने को तैयार हो गई हैं? उन्होंने पूछा कि क्या लालू यादव और नीतीश बिहार में टीएमसी को एक भी सीट देने के लिए तैयार हो गए हैं? प्रशांत किशोर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को कौन पूछता है?

‘बात ऐसे कर रहे जैसे इनके 500 सांसद हैं’
प्रशांत किशोर ने कहा, ‘नीतीश कुमार हाल ही में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव से मिलने गए थे। अखिलेश की समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव 2014 में 5 सीटें और 2019 में भी 5 सीटें मिलीं। हालांकि, वे बात ऐसे कर रहे हैं जैसे 500 सांसद इन्हीं के पास हैं।’ उन्होंने कहा कि आज ये भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं, क्योंकि ये अपनी दुकान चला रहे हैं। ये सिर्फ अपनी-अपनी डफली बजाने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग घर से निकलकर 5 किलोमीटर चल नहीं सकते, कोई दौरा नहीं कर सकते, कोई काम नहीं कर सकते, ये राजनीति क्या करेंगे। (IANS)


शनिवार, 10 जून 2023

विपक्षी एकता में सेंध! कांग्रेस ने सपा को दिया झटका, मुलायम के करीबी को शामिल कराया

ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विजयी रथ को रोकने के लिए विपक्षी एकता की कोशिशों के बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) में सेंध लगा दी है। सपा के संस्थापक सदस्य रहे चंद्र प्रकाश राय गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। वह उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान राज्य मंत्री भी थे। उन्हें मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है। उन्होंने राहुल गांधी में आस्था दिखाते हुए यह कदम उठाया है।

चंद्र प्रकाश राय ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखा था। 1967 में जब मुलायम सिंह यादव जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़कर पहली बार विधायक चुने गए थे, तब राय ने उनके चुनाव अभियान का प्रबंधन किया था।

1992 में जब मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का गठन किया, तो उन्होंने राय को पार्टी का संस्थापक महासचिव नियुक्त किया। हालांकि, मुलायम सिंह यादव के साथ मतभेदों के कारण 1994-95 में राय ने सपा छोड़ दी थी। उस दौरान वे कुछ समय के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वे समाजवादी पार्टी में लौट आए और 1997 में राष्ट्रीय सचिव का पद संभाला।

2006 में जब मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम थे, राय को राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था। 2012 में जब अखिलेश यादव सीएम बने तो राय फिर राज्य मंत्री बने, लेकिन 2014 में सपा की हार से उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।

2017 में वह फिर समाजवादी पार्टी में लौट आए, लेकिन 2018 में मुख्य प्रवक्ता के रूप में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इस पार्टी की स्थापना मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव ने की थी, जिसका 2022 में समाजवादी पार्टी में विलय हो गया।

लेबल:

बोरिस जॉनसन ने सांसदी से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट की रिपोर्ट आने का बाद लिया फैसला

बोरिस जॉनसन ने सांसदी से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट की रिपोर्ट आने का बाद लिया फैसला- India TV Hindi
Image Source : FILE बोरिस जॉनसन ने सांसदी से दिया इस्तीफा, पार्टीगेट की रिपोर्ट आने का बाद लिया फैसला

Boris Johnson: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और सांसद बोरिस जॉनसन ने अपने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टीगेट की रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है। इस बारे में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि संसद को गुमराह करने को लेकर दंडित किए जाने की सूचना मिलने के बाद वह सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दे रहे हैं।

विरोधियों पर लगाया साजिश का आरोप

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाली कई सभाओं के बारे में संसद में दिए गए भ्रामक बयानों को लेकर जांच के परिणाम आने के बाद जॉनसन ने अपने पद से त्यागपत्र दिया। उन्होंने एक बयान जारी कर विरोधियों पर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया। कई घोटालों के बीच जॉनसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था, लेकिन वे सांसद अपनी सेवाएं दे रहे थे।

पिछले साल पीएम पद से दिया था इस्तीफा

बोरिस जॉनसन ने पिछले साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कुछ दिनों के लिए लिज ट्रस ब्रिटेन की पीएम बनी थीं। लेकिन उन्होंने भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। लिज ट्रस के इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि वे भी दोबारा पीएम  बन सकते हैं। 

पीएम पद की रेस से हट गए थे पीछे

बोरिस जॉनसन इसके लिए कोशिश भी की थी। लेकिन बाद में जॉनसन खुद पीएम पद की रेस से पीछे हट गए थे। अगले प्रधानमंत्री बनने की प्रतियोगिता से खुद को बाहर करते हुए उन्होंने कहा था कि उनके पास पर्याप्त सांसदों का समर्थन है, लेकिन ऋषि सुनक की तुलना में यह कम है। इसके बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने। 


शुक्रवार, 9 जून 2023

A 2 Z रोड पर पड़ने वाली पानी की ट्यूवेल बनी नशाखोरी का अड्डा


मुज़फ्फरनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में A 2 Z रोड पर पड़ने वाली पानी की ट्यूवेल बनी नशाखोरी का अड्डा युवा नहाने के बहाने जाते है और करते है नशा, वही रोकने पर मालिक किसानों से करते गाली गलौच मारपीट , मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रसासन इस और ध्यान दे किसी जागरूक शहर वासी ने ये वीडियो बना वायरल किया है सुने।

टीम इंडिया के सामने सबसे पहले 270 रनों का टारगेट, नहीं तो !

Ajinkya Rahane KS Bharat - India TV Hindi
Image Source : GETTY Ajinkya Rahane KS Bharat

WTC 2023 Final IND vs AUS : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। अब तक दो दिन का खेल हो चुका है और भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। पहले दिन जहां ऑस्‍ट्रेलिया की बल्‍लेबाजी ने भारतीय टीम को पीछे ढकेलने का काम किया, वहीं दूसरे दिन कंगारू गेंदबाजों ने जो काम किया, उसके बाद टीम इंडिया की मुश्किल और भी बढ़ गई। अब आज तीसरे दिन का खेला खेला जाएगा, अगर यहां भी भारतीय टीम पिछड़ी तो वापसी काफी मुश्किल हो जाएगी। दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय टीम अपने पांच विकेट गवां चुकी थी और बल्‍लेबाजों की आखिरी जोड़ी क्रीज पर है, इसके बाद गेंदबाजों की बल्‍लेबाजी आ जाएगी। इस टीम इंडिया के लिए 469 रनों की बात तो दूर की है, पहले 270 रनों का लक्ष्‍य हासिल करना होगा। 

टीम इंडिया को किसी भी हाल में बचाना होगा फॉलोआन 

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजों ने 469 ठोक दिए और टीम इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरह से विफल रहा। दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक टीम इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। लेकिन अभी भी भारतीय टीम 318 रन से पीछे है। अब यहां से ये सोचना कि बाकी मिडल और लोअर आर्डर के बल्‍लेबाज बचे हुए रन बना लेंगे, बेमानी होगी। वैसे तो क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन इतना बड़ा टारगेट अचीव करना कोई आसान काम तो नहीं। ऐसे में अब टीम इंडिया का पहला लक्ष्‍य फॉलोआन बचाना होगा। यानी भारतीय टीम को यहां से 270 रन की ओर जाना होगा, जो कोई बहुत ज्‍यादा मुश्किल काम नहीं है। करीब करीब 120 रन ही जोड़ने होंगे। भारतीय टीम के लिए अच्‍छी बात ये है कि अजिंक्‍य रहाणे अभी भी नाबाद हैं, जिनसे उम्‍मीद की जा सकती है। वहीं दूसरे छोर पर केएस भरत हैं, जो बहुत ज्‍यादा अनुभवी तो नहीं हैं, लेकिन इतना जरूर है कि वे रहाणे का साथ देंगे तो ही नैया पार हो जाएगी। 

टीम इंडिया की बल्‍लेबाजी में काफी गहराई, लेकिन रन भी तो बनाने होंगे 
टीम इंडिया के लिए अच्‍छी बात ये है कि रहाणे और भरत अभी क्रीज पर हैं, लेकिन इसके बाद बैटिंग लाइनअप ज्‍यादा नहीं बची है। इन दोनों के बाद शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव से कुछ उम्‍मीद की जा सकती है, जो बल्‍लेबाजी कर लेते हैं। बाकी मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज हैं, जो गेंदबाज तो बहुत ज्‍यादा घातक हैं, वे अच्‍छे खासे रन भी बना कर देंगे, ऐसा नहीं माना जा सकता। अगर भारतीय टीम फॉलोआन बचा लेती है तो मैच में हार की आशंका भी कम हो जाएगी। लेकिन अगर कहीं गलती से फॉलोआन आ गया तो फिर मुश्किल हो जाएगी। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि पहले दो दिन बैकफुट पर रहने के बाद टीम इंडिया तीसरे दिन कुछ अच्‍छा खेल दिखाकर मैच में वापसी कर कुछ करिश्‍मा करेगी। 


Monsoon Updates: आपके राज्य में कब आ रहा मॉनसून, कितनी होगी बारिश? मौसम विभाग ने सब बताया

ऐप पर पढ़ें

IMD Monsoon Rain Updates: निर्धारित तिथि से सात दिन के विलंब के साथ मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को मॉनसून के केरल पहुंचने की घोषणा करते हुए कहा कि केरल के ज्यादातर हिस्सों तथा दक्षिण तमिलनाडु में शानदार मॉनसूनी बारिश दर्ज की गई है। अगले चौबीस घंटों के दौरान मॉनसून के केरल के बाकी हिस्सों एवं पूर्वोत्तर में भी दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग के सूत्रों ने कहा कि जिस रफ्तार से मॉनसून ने केरल में दस्तक दी है वह देश के अन्य हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने के अच्छे संकेत हैं। हालांकि अगले एक सप्ताह के दौरान बनने वाली स्थितियां मॉनसून की प्रगति तय करती हैं। 

मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मॉनसून के देरी से आगमन का उत्तर भारत में उसके पहुचने से कोई सीधा संबंध नहीं है। यानी अभी भी यह संभावना है कि दिल्ली में मॉनसून तय समय 28 जून तक पहुंच सकता है। जबकि जून मध्य में मॉनसून पूर्वी उत्तर प्रदेश में दस्तक देता है।

मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों तथा समूचे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकतर क्षेत्र, दक्षिण तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र के शेष हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम, मध्य एवं उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों की ओर बढ़ रहा है।

केरल में शुरुआत की तारीख अलग रही है
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 150 वर्षों में केरल में मॉनसून की शुरुआत की तारीख भिन्न रही है, जो 1918 में समय से काफी पहले 11 मई को और 1972 में सबसे देरी से 18 जून को आया था। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पिछले साल 29 मई को, 2021 में तीन जून को, 2020 में एक जून, 2019 में आठ जून और 2018 में 29 मई को केरल पहुंचा था।

मॉनसून में देरी कुल वर्षा को प्रभावित नहीं करती
एक शोध से पता चलता है कि केरल में मॉनसून के आगमन में देरी का मतलब यह नहीं है कि उत्तर पश्चिम भारत में मॉनसून की शुरुआत में देरी होगी। हालांकि यह पाया गया कि केरल में मॉनसून के आगमन में देरी आम तौर पर दक्षिणी राज्यों और मुंबई में मॉनसून की शुरुआत में देरी से जुड़ी होती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि केरल में मॉनसून के आगमन में देरी भी इस मौसम के दौरान देश में कुल वर्षा को प्रभावित नहीं करती।

मौसम विभाग को सामान्य वर्षा की उम्मीद
बता दें कि इस साल भी मौसम विभाग ने मॉनसून सामान्य रहने की घोषणा की है। जबकि इस बार अलनीनो उत्पन्न होने की आशंका है। लेकिन जुलाई के बाद यह स्थिति संभव है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य या उससे कम बारिश होने की उम्मीद है। पूर्व और उत्तर पूर्व, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीप में इस दौरान औसत की 94 से 106 प्रतिशत सामान्य वर्षा होने की उम्मीद है।

लेबल:

यूपी में शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 से, जानें आखिरी डेट

ऐप पर पढ़ें

शैक्षिक सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के अंतर जनपदीय तबादले के लिए आनलाइन आवेदन नौ जून से 14 जून की मध्यरात्रि तक होगा। आवेदन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित पोर्टल पर करना होगा। तबादला सूची 19 से 22 जून के बीच जारी कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने गुरुवार को इस बारे में विस्तृत समय-सारिणी जारी की। 

आवेदन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक-शिक्षिका के अभिलेख का सत्यापन एवं डाटा लॉक किए जाने की प्रक्रिया 10 जून से 18 जून की मध्य रात्रि तक पूरी की जाएगी। इसके बाद 19 से 22 जून तक एनआईसी द्वारा तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्थानान्तरित शिक्षक-शिक्षिकाओं को 27 जून से कार्यमुक्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षक अधिकतम सात जिलों का विकल्प भर सकेंगे, लेकिन न्यूनतम एक जिले का विकल्प भरना अनिवार्य होगा। भरे गए विकल्प के जिले में कार्यरत संवर्ग एवं पद के आधार पर रिक्ति होने की दशा में दिए गए जिले की वरीयता एवं अंक के आधार पर नियमानुसार तबादला किया जाएगा। विकल्प के जिले में पद न होने की दशा में स्थानान्तरण नहीं किया जाएगा। 

आवेदन के लिए जिले में नियमित सेवा अवधि शिक्षिका के लिए दो वर्ष तथा शिक्षक के लिए पांच वर्ष होना अनिवार्य होगा। सेवा अवधि की गणना कार्यरत जिले की तिथि से की जाएगी। जिले में स्वीकृत पद के सापेक्ष 30 अप्रैल 2023 तक कार्यरत शिक्षकों की संख्या के 10 प्रतिशत की अधिकतम सीमा तक अंतर जनपदीय तबादले किए जाएंगे। अंतर जनपदीय तबदला ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग और नगर सेवा संवर्ग से नगर सेवा संवर्ग में किया जाएगा। 

वरीयता निर्धारण के लिए देय अंकों में सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए एक अंक और अधिकतम 15 अंक दिए जाएंगे। दिव्यांग शिक्षक-शिक्षिका (स्वयं या पति या पत्नी या अविवाहित पुत्र-पुत्री) की स्थिति में 10 अंक, असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षक-शिक्षिका (स्वयं या पति या पत्नी या अविवाहित पुत्र-पुत्री) की स्थिति में 20 अंक, शिक्षक-शिक्षिका की पत्नी या पति के सरकारी सेवा में होने पर 10 अंक, शिक्षक-शिक्षिका के एकल अभिभावक होने पर 10 अंक, महिला शिक्षिका को 10 अंक, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक-शिक्षिका को पांच अंक तथा राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक-शिक्षिका को तीन अंक दिए जाएंगे। 
 

लेबल:

बुधवार, 7 जून 2023

मेरठ: दूध लेकर लौट रही महिला को गोलियों से भूना

मेरठ में दिन निकलते ही कत्ल...
दूध लेकर आ रही महिला की घर के गेट पर गोली मारकर हत्या। TP नगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने वारदात की।

मेरठ- दिन निकलते ही शुरू हुआ बदमाशों का आतंक, महिला की गोली मारकर हत्या से सनसनी, दूध लेकर लौट रही महिला को गोलियों से भूना, महिला की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या की घर के गेट पर पहुंचते ही बदमाशों ने किया हमला, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार, टीपीनगर के न्यू मेवला कॉलोनी में हुई वारदात.

अब देश भर में मिलेंगी 90% तक सस्ती दवाएं, सरकार ने दी 2000 जन-औषधि केंद्र खोलने की मंजूरी

Jan Aushadhi kendra- India TV Paisa
Photo:FILE Jan Aushadhi kendra

आम लोगों को बाजार मूल्य से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने वाली केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनऔ​षधि केंद्रो का विस्तार होने जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विस्तार करने के लिए सरकार 2000 नए जनऔ​षधि केंद्र खोलने जा रही है। यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद कृषि ऋण समितियों में खोले जाएंगे। सहकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने देशभर में 2,000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है। 

अगस्त तक खुल जाएंगे 1000 केंद्र 

मंत्रालय ने बयान में कहा कि करीब 1,000 जन-औषधि केंद्र इस साल अगस्त तक खुल जाएंगे जबकि बाकी जन-औषधि केंद्र दिसंबर तक खुलेंगे। सहकारिता मंत्री अमित शाह और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के बीच हुई एक बैठक में पैक्स समितियों को जन-औषधि केंद्र खोलने की मंजूरी देने का यह फैसला किया गया। इसके लिए देशभर से 2,000 पैक्स समितियों का चयन किया जाएगा। सहकारिता मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण फैसले से न केवल पैक्स समितियों की आय और रोजगार अवसरों में बढ़ोतरी होगी बल्कि दवाएं भी लोगों को किफायती दाम पर मुहैया कराई जा सकेंगी।’’ 

यहां मिलती हैं 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं 

देशभर में अबतक किफायती दवाओं की बिक्री वाले 9,400 से अधिक जन-औषधि केंद्र खुल चुके हैं। इन केंद्रों के जरिये करीब 1,800 दवाओं और 285 चिकित्सा उपकरणों की बिक्री की जाती है। इन दवाओं के दाम खुले बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50-90 प्रतिशत तक कम होते हैं। जन-औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदक के पास न्यूनतम 120 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। इसका आवेदन शुल्क 5,000 रुपये है।


सोमवार, 5 जून 2023

आज कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम? जानिए कब आएगा मानसून और जमकर बरसेंगे बादल

Weather News- India TV Hindi
Image Source : FILE दिल्ली में आज तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सुहाने मौसम का दौर गुजर गया है। मई के महीने में खूब बारिश हुई और यह एहसास ही नहीं होने दिया कि गर्मी आ चुकी है। जन के शुरूआती दिन भी कुछ ऐसे ही रहे। लेकिन अब गर्मी की शुरुआत होगी।  भारतीय मौसम विभाग की मानें तो आज यानि कि 5 जून को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। IMD की रिपोर्ट में बताया गया कि 5-6 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

अभी केरल भी नहीं पहुंचा मानसून 

वहीं अगर मानसून की बात करें तो इस बार मानसून धीमी गति से चल रहा है। अभी तक मानसून केरल समेत अन्य तटीय इलाकों में भी नहीं पहुंचा है। मौसम विभाग ने केरल में मानसून 4 जून को पहुंचने की उम्मीद जताई थी, जो अभी तक भी नहीं पहुंचा है। जिससे साफ हो जाता है कि इस बार मानसून काफी लेट है। हालांकि मौसम विभाग बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। माना जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन के भीतर स्थिति साफ हो जाएगी।

बिहार और बंगाल में चलेगी लू 

IMD ने बिहार, झारखंड और बंगाल के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबकि, 4 जून से 8 जून तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 8 जून तक हीटवेव की स्थिति संभावना जताई गई है। इसके साथ ही IMD ने 6 जून को केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं मौसम विभाग ने समुद्र में जाने वाले मछुआरों के लिए भी अगले 5 दिनों के लिए सचेत रहने को कहा है।


रविवार, 4 जून 2023

ओडिशा ट्रेन हादसा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दाखिल कर की गई ये मांग

 odisha train accident, odisha, balasore, rail accident- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ओडिशा ट्रेन हादसा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर में हुआ ट्रेन हादसा अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने यह याचिका दाखिल की है। इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से कहा है कि कोर्ट इस हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक एक्सपर्ट कमिटी से कराए। इसके साथ ही याचिका में उन्होंने कहा है कि यह जांच 2 महीनों में पूरी कराई जाए और इसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल हो। इसके साथ याचिका में कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाए जाएं। 

याचिका में अपील कि सभी ट्रेनों में लगाया जाए कवच 

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कोर्ट से कहा है कि वह सरकार को आदेश दे कि जल्द से जल्द सभी ट्रेनों में स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली या 'कवच' लगाया जाए, जिससे आगे से ऐसे हादसों को समय रहते हुए रोका जा सके। बता दें कि भारतीय रेलवे ने चलती ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बनाई गई स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली को 'कवच' का नाम दिया है। कवच भारतीय उद्योग के सहयोग से अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा एक स्वदेशी रूप से विकसित एटीपी (एंटी ट्रेन प्रोटेक्शन) प्रणाली है।

अगले साल तक सभी ट्रेनों में लग जाएगा कवच 

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने शनिवार को सूचित किया ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली (टीसीएएस) या कवच, जिसे पिछले साल परीक्षणों के लिए शुरू किया गया था, अगले साल ट्रेनों में स्थापित होने की संभावना है। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीक देश भर में शुरू की गई है और इसे कई रेलवे लाइनों में उपयोग के लिए भी मंजूरी दी गई है। 


महाराष्ट्र में फिर कुछ बड़ा होने वाला है? शरद पवार से मुलाकात के बाद दिल्ली आ रहे एकनाथ शिंदे

Maharashtra, Mumbai, Pune, Eknath Shinde, Sharad Pawar, New Delhi- India TV Hindi
Image Source : FILE एकनाथ शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन को एक साल होने वाला है। लेकिन अब एक बार फिर से राज्य में कुछ बड़ा होने बातें हो रही हैं। दरअसल इन बातों को बल एक मुलाकात दे रही है। यह मुलाकात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के बीच हुई थी। अब इस मुलाकात के बाद सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली आ रहे हैं। इस प्रकरण के बाद कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है।

शाम 7 बजे दिल्ली पहुंच रहे मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज रविवार को एक्नाथ्स शिंदे दिल्ली आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम शाम 5:15 बजे पुणे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकलेंगे और शाम 07:15 पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम के इस दौरे में कई राजनीतिक बैठकें प्रस्तावित हैं। हालांकि वह किससे मुलाकात करेंगे, यह अभी बाहर नहीं आया है। 

शुक्रवार को सीएम शिंदे से मिले थे पवार 

बता दें कि 01 जून की शाम को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार एकनाथ शिंदे से मिलने मुख्यमंत्री आवास वर्षा बंगलो पहुंचे। एकनाथ शिंदे उनका स्वागत करने के लिए खुद बाहर आए। इसके बाद दोनों नेता अंदर गए और करीब आधे घंटे तक दोनों के बीच मीटिंग चली। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शरद पवार ने घर जाकर उनसे मुलाकात की। गौर करनेवाली बात ये हैं कि जब शरद पवार और एकनाथ शिंदे के बीच ये मीटिंग हुई, उस वक्त उद्धव ठाकरे विदेश में हैं।  

मराठा मंदिर संगठन के स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रण

बताया जाता है कि शरद पवार ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर उन्हें मराठा मंदिर संगठन के 75वें स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया। पवार मुंबई स्थित मराठा मंदिर संस्था के अध्यक्ष हैं। पवार ने कहा कि उन्होंने कलाकारों और मराठी फिल्म उद्योग तथा रंगमंच से जुड़े लोगों के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एक बैठक आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की।


शनिवार, 3 जून 2023

'एंटी कोलिजन डिवाइस होता तो टल सकता था हादसा', घटनास्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी का बड़ा बयान

ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल- India TV Hindi
Image Source : फाइल ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

बालासोर:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर कहा कि अगर एंटी कोलिजन डिवाइस होता तो यह हादसा टल सकता था। ममता ने आज दुर्घटनास्थल का दौरा किया। वहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने एंटी कोलिजन डिवाइस की बात की। ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया। ममता ने कहा कि उनकी सरकार राहत और बचाव में उड़ीसा की सरकार के साथ मिलकर का करेगी। उन्होंने इसे इस सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा बताया।

पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

उधर इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। शुक्रवार देर शाम ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस  भयावह रेल हादसे पर शनिवार को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और एनडीआरएफ के डीजी के अलावा रेलवे बोर्ड मेंबर सहित कई अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में इस भीषण ट्रेन दुर्घटना से जुड़े तथ्यों और इसके बाद के बने हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया।

एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों को बालासोर भेजा गया

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही ओडिशा जाकर बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर इसके बाद घायलों का हालचाल जानने के लिए कटक के अस्पताल भी जाएंगे। उधर, राहत अभियान में मदद के लिए एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल के साथ-साथ कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना किया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। मांडविया ने ट्वीट किया, “अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर के डॉक्टरों की दो टीम राहत अभियान में मदद के लिए बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल और कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना की गई हैं, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “हम कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए इस भीषण रेल दुर्घटना के पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सकीय मदद मुहैया करा रहे हैं।” 

सेना और एयरफोर्स को राहत और बचाव के कामों में लगाया गया

राहत एवं बचाव कार्य में सेना की टुकड़ियों को तैनात किया गया है और वायुसेना के विमान भी राहत कार्य में जुटे हैं। एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद रेलवे अधिकारियों के समन्वय से अभियान चलाया जा रहा है। रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘पूर्वी कमान ने एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के अलावा सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीम को तैनात किया है।’’ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बैरकपुर और पानागढ़ स्थित सेना के प्रतिष्ठानों से रेल आपदा स्थल तक इंजीनियरिंग और चिकित्सा कर्मियों सहित सैन्य टुकड़ियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घायल यात्रियों को निकालने के लिए दो एमआई17 तैनात किए गए हैं। (इनपुट-एजेंसी)


शुक्रवार, 2 जून 2023

एयरफ़ोर्स की महिला अधिकारी को दिया शादी का प्रस्ताव, और ठग लिए लाखों रुपए

Lucknow, crime, cyber fraud- India TV Hindi
Image Source : FILE शादी का प्रस्ताव देकर महिला से ठग लिए लाखों रुपए

लखनऊ: आजकल भारत में साइबर ठगों का बोलबाला है। लोग ठगी के एक तरीके को समझ पाते हैं अतब तक ठग ठगी का कोई नया तरीका इजाद कर लेते हैं। आजकल यूट्यूब वीडियो लाइक करने के बहाने ठगी का तरीका प्रचलन में है। इसके साथ ही ठग खुद को विदेशी नागरिक बताकर दोस्ती कर रहे हैं और अपने जाल में फंसाकर लोगों से पैसे ठग रहे हैं। कुछ ऐसा ही कांड उत्तर प्रदेश की एयरफ़ोर्स की महिला अधिकारी के साथ हुआ है।

ठग ने खुद को बताया प्रॉपर्टी डीलर

खुद को लंदन का एक प्रॉपर्टी डीलर बताकर एक व्यक्ति ने वायुसेना की एक महिला अधिकारी से शादी का झांसा देकर 23 लाख रुपये ठग लिए। महिला लखनऊ छावनी स्थित एएफएमसी में तैनात है और उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महिला अधिकारी के मुताबिक, उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर दूल्हे की तलाश की थी, जहां उसका परिचय डॉक्टर अमित यादव से हुआ, जिसने विदेशी नागरिक होने का दावा किया था।

जमीन खरीदने के बहाने लिए पैसे 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में उसने कहा कि उस व्यक्ति ने शादी के बाद भारत में बसने का वादा किया और भारत में जमीन खरीदने के बहाने उसे भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए। उन्होंने बताया, हमने एक-दूसरे से बात करना शुरू किया और उसने भारत में जमीन खरीदने का वादा किया। बाद में उसने पैसे ट्रांसफर नहीं करने पर आत्महत्या करने की धमकी देना शुरू कर दिया और मुझे 23.5 लाख रुपये देने के लिए मजबूर किया। उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने के बाद उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया। महिला ने कहा कि उसने उसे जान से मारने और उसके करियर को खत्म करने की धमकी दी।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत और शुरू की जांच 

उन्होंने कहा, संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर मैंने उसका बैंक अकाउंट फ्रीज करवा दिया। जब उसे इसका पता चला, तो उसने मुझसे अपना बैंक अकाउंट रिस्टोर करने का अनुरोध किया, ताकि वो मेरे पैसे वापस कर सकें। जब मैंने उसके अनुरोध पर ऐसा किया, तो उसने सारे पैसे निकाल लिए और अकाउंट बंद कर दिया। उन्होंने कहा, मैंने लखनऊ के साइबर सेल में वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत की है। छावनी के एसीपी अभिनव ने कहा कि जांच चल रही है, उसके द्वारा ट्रांसफर पैसों को फ्रीज कर दिया गया है।


गुरुवार, 1 जून 2023

Weather Updates: दिल्ली-यूपी में होगी बारिश, बिहार में लू का अलर्ट; उत्तराखंड में भी बरसेंगे बादल

IMD Weather Updates of 1 June: ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन राज्यों में अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के संग भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। हवा की रफ्तार 40 से 55 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। बारिश की वजह से इन इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। अधिकतम तापमान जहां 35 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बिहार और झारखंड में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

बिहार में लू का अलर्ट
बिहार में सूरज के तल्ख तेवर से लोग परेशान हैं। पटना सहित राज्यभर में आसमान से दिनभर मानों आग बरस रही है। सुबह नौ बजे से गर्म हवा का प्रभाव बनना शुरू हो जा रहा है और शाम तक लू जैसे हालात रह रहे हैं। मौसम विभाग ने सूबे के पांच शहरों में लू की स्थिति घोषित की है। वहीं आठ शहरों में गुरुवार को लू का अलर्ट जारी किया है। जिन शहरों में लू घोषित नहीं किया गया है, वहां भी लोगों को दोपहर में सावधानी बरतने की अपील की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, नालंदा, खगड़िया और भागलपुर में शुक्रवार को लू की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रचंड ताप का दायरा सूबे में और बढ़ेगा। इस हफ्ते लू से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अभी राज्य में बारिश का कोई चिह्नित सिस्टम नहीं है। अगामी शनिवार को पछुआ का प्रभाव बढ़ने से राज्य के 15 शहरों में लू की स्थिति रहेगी। जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है उनमें पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, खगड़िया और भागलपुर शामिल हैं।

यूपी आने से पहले खूब भटकेगा मानसून
इस बार मानसून यूपी में आने से पहले खूब भटकेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मई में जिस तरह पश्चिमी विक्षोभ आए हैं, इसके जून में भी आने की संभावना है और इसका असर मानसून पर पड़ना भी लाजिमी है। उत्तर प्रदेश में जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून आने की संभावना है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कानपुर में मानसून की उम्मीद 10 जुलाई तक है। इस साल मई में करीब 71 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जून के पहले सप्ताह में भी पश्चिमी विक्षोभ के असर की संभावना जताई जा रही है। जून के दो सप्ताह तक विक्षोभों के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। यही नहीं, समुद्री चक्रवातों का असर भी मानसून पर पड़ता है। जून में ऐसे ही एक चक्रवात का अध्ययन किया जा रहा है जो मानसून को समय से थोड़ा पीछे धकेल सकता है।

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में बुधवार को कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। इसे लेकर मौसम विभाग को दो घंटे तक रेड अलर्ट तक जारी करना पड़ा। यमुनोत्री मार्ग पर डबरकोट के पास लगातार भूस्खलन होने हाईवे बाधित हुआ है। इससे यात्रा को रोकना पड़ा है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। इधर, देहरादून में भी बुधवार दिन में दो दौर की मूसलाधार बारिश हुई। दून से सटे मालदेवता में सड़क, रास्ते और पुलिया बहने से इससे लगे इलाकों का राजधानी देहरादून से संपर्क कट गया है। नदी में पिकनिक मानने गए छह लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया। डीएम सोनिका ने कहा कि नदी का जल स्तर कम होने पर यहां संपर्क मार्गों को खोल दिया जाएगा। मसूरी में भी बारिश से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी है। यहां कैम्पटी फॉल में अचानक पानी बढ़ने के बाद पर्यटकों को रोकना पड़ा।

दो दिन बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डा.बिक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ही आंधी चलेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को सतर्कता के साथ यात्रा करने का सुझाव दिया गया है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भी अपील की गई है कि लोग मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर जाएं। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर प्रशासन को अलर्ट किया गया है। सीएम ने कहा कि चार धाम यात्रा पूरे उत्साह के साथ चल रही है। बीच-बीच में बारिश और बर्फबारी से यात्रा जरूर प्रभावित हो रही है, लेकिन मौसम के अलर्ट को देखते हुए तत्कालिक रूप से कदम उठाए जा रहे हैं।

लेबल: