स्वतंत्रता दिवस पर AAP ने निकाली तिरंगा यात्रा: एकता और भाईचारा का दिया संदेश
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरनगर सूजरू चुगी से आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश की एकता अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर अकील राणा (पश्चिम प्रांत उपाध्यक्ष) ने कहा कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारा कायम रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर: महताब राणा, वारिस राणा, शेखर जोशी, शकील, शौकीन सैफी, तौहीद, अजान राणा, मुखिया इस्लाम, शाहबाज राणा, हाजी मेंहदी, आसिफ, महताब, जुनैद, सरताज राणा, आफताब राणा, रऊफ व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ