मंगलवार, 4 जुलाई 2023

आम आदमी पार्टी को लगा झटका, आप शाहपुर चेयरमैन हुए भाजपाई

मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग

मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया, जब जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन भाजपा में शामिल हो गए, हालांकि ऐसी कोई भी घोषणा शाहपुर चेयरमैन ने मीडिया में नही की, मगर जीतने के बाद से ही लगातार भाजपा नेताओं से नजदीकियां कुछ और ही बयां कर रही थी। 

शाहपुर चेयरमैन हाजी अकरम ने कावड़ मार्ग पर कावडियो के स्वागत में होर्डिंग्स लगाए है, जो आम आदमी पार्टी के नही बल्कि पूरी तरह भाजपाई है। मोदी से लेकर संजीव बालियान और भाजपा जिलाध्यक्ष का होर्डिंग्स पर फोटो है जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाजी अकरम पूरी तरह भाजपाई हो गए है। 
आम आदमी पार्टी जनपद में शुरू होते ही खत्म हो गई। हालांकि हाजी अकरम के जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को बहुत कुछ उम्मीद दिखी थी लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले ही आप की उम्मीदों पर पानी फिर गया, लेकिन हैरान करने वाली बात यह भी है कि हाजी अकरम आप के सिंबल पर चुनाव लडे और जीतने के बाद गुपचुप तरीके से भाजपा नेताओं से मिलते रहे मगर कोई घोषणा भाजपा ज्वाइन करने की क्यों नहीं की? ये एक सवाल बनकर उभर रहा है

वही चेयरमैन शाहपुर के आरएसएस के एक बड़े पदाधिकारी के साथ भी सम्बंद है वही विगत उन आरएसएस के पदाधिकारी के साथ चेयरमैन शाहपुर प्रसासनिक अधिकारियों से भी परिचय के लिहाज से मिले थे