बुधवार, 15 दिसंबर 2021

कोहली के दावे पर बोला BCCI- सितंबर में हुई थी बात, T-20 कप्तानी छोड़ने से रोका था

स्टोरी हाइलाइट्स

  • कप्तानी को लेकर टीम इंडिया में तकरार बढ़ी
  • कोहली के दावे पर BCCI सूत्रों की सफाई

Virat Kohli Vs BCCI: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त भूचाल आया हुआ है. वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विराट कोहली ने बयान दिया कि वह वनडे कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे, साथ ही टी-20 कप्तानी को लेकर भी विराट ने बयान दिया. कोहली के बयान पर मचे घमासान पर अब BCCI का जवाब आया है. 

BCCI सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली ऐसा नहीं कह सकते हैं कि उन्हें कप्तानी से हटाने की जानकारी नहीं दी गई थी. विराट कोहली ने जब टी-20 कप्तानी खुद ही छोड़ दी, तब व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान रखना आसान नहीं था.

BCCI के सूत्रों का कहना है कि हमने विराट कोहली से सितंबर में बात की थी और उन्हें टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. साथ ही विराट कोहली को जब वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उस सब खुद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट को फोन कर जानकारी दी थी. 

क्लिक करें: कोहली बोले- कप्तानी जाने से कम नहीं होगा आत्मविश्वास, वनडे में उसी रफ्तार से खेलूंगा

वनडे कप्तानी पर क्या बोले थे कोहली?

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसी दौरान उन्होंने कप्तानी विवाद पर बयान दिया. विराट कोहली ने जानकारी दी कि जब टेस्ट सीरीज के लिए टीम का सिलेक्शन हो रहा था, उससे कुछ वक्त पहले उन्हें बुलाया गया था और सिलेक्शन पर बात होने के बाद मीटिंग में कहा गया कि आप वनडे के कप्तान नहीं हैं. 

टी-20 की कप्तानी पर विराट का बयान

वहीं, टी-20 कप्तानी को लेकर विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. विराट कोहली ने बताया कि जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया, तब सबसे पहले BCCI को जानकारी दी. BCCI ने इस फैसले को सही तरीके से लिया, लेकिन उन्हें किसी ने कहा नहीं कि वो टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें. बल्कि इसे पॉजिटिव तरीके से लिया गया.


 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/virat-kohli-vs-bcci-captaincy-issue-press-conference-sourav-ganguly-odi-t20-issue-tspo-1374274-2021-12-15?utm_source=rssfeed

लेबल: