गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

यूके में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले एक लाख से ज्यादा संक्रमित

स्टोरी हाइलाइट्स

  • पिछली लहर में अधिकतम 68 हजार केस आए थे कोरोना के
  • यूके में बुधवार को कोविड-19 के 106122 संक्रमित मिले हैं

कोविड-19 दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फिर कहर बरपा रहा है. यूके में एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले सप्ताह कोरोना के अधिकतम केस 93,045 थे. यूके के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 106,122 संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही वहां कोरोना 28 दिन में 140 लोगों को निगल गया.

कोरोना की पिछली लहर में यूके में एक दिन में अधिकतम केस 68000 पहुंचे थे. लेकिन इस बार कोरोना आए दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अगर यही हाल रहे तो कोरोना का क्या स्वरूप होगा, ये कहना मुश्किल है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने 'गेट बूस्टेड नाउ' रुख को दोहराया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगले सप्ताह अतिरिक्त उपायों की आवश्यकता हो सकती है. इसक साथ ही उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन को गंभीरता से लेना होगा. टीकाकरण पर यूके की संयुक्त समिति (JCVI) ने कहा कि COVID-19 के हाई रिस्क वाले बच्चों को वैक्सीन दी जानी चाहिए.

यूके में मंगलवार तक 968,665 लोगों को बूस्टर और COVID-19 की वैक्सीन लगाई गई. जेसीवीआई ने कहा कि 5 से 11 साल के बच्चे जो कि जोखिम समूह में हैं, उन्हें प्राथमिक कोर्स या फर्स्ट एड दिया जाना चाहिए.

कोरोना के नए खतरे को देखते हुए विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बच्चों को pfizer-biontech की कोरोना वैक्सीन की 10-माइक्रोग्राम खुराक यानी वयस्कों को दी जाने वाली खुराक का एक तिहाई डोज दी जानी चाहिए. इसके साथ ही पहली और दूसरी खुराक के बीच आठ सप्ताह के अंतराल होना चाहिए.


 

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/coronavirus/story/corona-in-uk-covid-cases-cross-one-lakh-in-a-day-omicron-ntc-1378826-2021-12-23?utm_source=rssfeed

लेबल: