सत्ता संग्राम: रालोद ने संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली के बारे में किया मंथन
रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश की सत्ता से भाजपा का जाना तय है। उन्होंने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इग्लास में आयोजित होने वाली संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली में भीड़ ले जाने के लिए मुजफ्फरनगर के रालोद नेताओं को जिम्मेदारी दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने एक लाख रुपये बसों को ले जाने की व्यवस्था के लिए देने की घोषणा की।
राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120 वीं जयंती पर 23 दिसम्बर को इगलास अलीगढ़ में होने वाली रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली के बारे में चर्चा की। शाहिद सिद्दीकी ने कहा यूपी की वर्तमान सरकार में बैठे सत्तासीन जिन्ना का जिन्न चिराग से फिर से निकालकर लेकर आये हैं। क्योंकि इनके पास विकास, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार का मुद्दा नहीं है इसलिए ये फिर से माहौल खराब करने के लिए प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव रमा नागर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, विनोद मलिक, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल, नौशाद खान, गर्विता पुनिया, कमल गौतम, बालेंद्र मौर्य, अनुपमा चौधरी, पायल माहेश्वरी, नीलम शर्मा, यशपाल प्रमुख, सोमपाल बालियान, राजू आढ़ती, सुरेंद्र सहरावत, इरशाद जाट, वेदपाल, डां मोनिका, रविन्द्र सिंह, हँसराज जावला, आशुतोष शर्मा, सुधीर भारतीय, अजित राठी, विदित मलिक आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद शाहिद सिद्धीकी रालोद के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री योगराज सिंह के आवास पर भी पहुंचे। यहां रालोद के पूर्व विधायक राजपाल बालियान, जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर आदि से उन्होंने विचार विमर्श किया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ