रविवार, 19 दिसंबर 2021

बेअदबी मामले पर पंजाब के गृह मंत्री ने कहा- अकेले ही आया था शख्स, शिनाख्त नहीं

स्टोरी हाइलाइट्स

  • गृह मंत्री रंधावा बोले, ये मामला बेहद गंभीर है
  • स्वर्ण मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा बढ़ाई

सिखों के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden temple) में शनिवार की घटना को लेकर गहमागहमी जारी है. पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने बेअदबी (sacrilege) के मामले पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है.

रंधावा ने कहा है कि अभी तक आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उसके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं था. जांच में पता चला है कि शख्स अकेले ही दरबार साहिब आया था. स्वर्ण मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही अन्य गुरुद्वारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

पंजाब विधानसभा ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक विधेयक पारित किया था. हालांकि उसे अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि हमने बेअदबी के दोषी पाए जाने वाले लोगों के लिए कम से कम 10 साल की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

बता दें कि शनिवार को दरबार साहिब में रेहरास साहिब पाठ के दौरान एक शख्स मुख्य आराधना स्थल में जबरन पहुंच गया. रिपोर्ट के अनुसार शख्स रेलिंग फांद कर अंदर चला गया और कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने रखी तलवार को पकड़ने की कोशिश की. पलक झपकते ही वहां मौजूद संगत के लोगों ने उसे पकड़ लिया. बाद में उसे एसजीपीसी की टास्क फोर्स के हवाले कर दिया गया. लेकिन भीड़ ने सकी लिंचिंग कर दी और शख्स की मौत हो गई. 

पंजाब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी रामपाल सिंह के अनुसार भीड़ के शिकार युवक की मौत हो गई. युवक के शव को सिविल अस्पताल भेजा गया है उसकी उम्र 24-25 साल की उम्र बताई जा रही है.

लेबल: