छात्र छात्राओं को होगा टैबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने आज विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु छात्र छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण किया जाना है। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना के अन्तर्गत सभी लाभार्थियों का सही सही डेटाबेस निर्धारित पोर्टल पर अपलोड किया जाये। अपलोड किये गये डेटाबेस का संस्था स्तर एवं विश्वविधालय स्तर पर सत्यापन कराया जाना सुनिश्चत करे। उन्होने कहा कि टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण से सम्बन्धित सभी अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने अधीनस्थ संस्थाओं के नाम एवं संस्थाओं में अध्यनरत छात्र छात्राओं का संख्यात्मक एवं कोर्सवार विवरण शैक्षणिक वर्ष के साथ सूचना उपलब्ध कराये। लाभार्थियों के डेटाबेस की फीडिंग योजना हेतु निर्मित पोर्टल पर कराया जाना एवं सम्पूर्ण डेटाबेस की शुद्वता बनायी रखी जाये। उन्होनें निर्देश दिये कि डेटा अपलोड करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त) अजय कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, जीएम डीआईसी, आईटीआई के प्रधानाचार्य, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित कौशल विकास मिशन, सेवायोजन आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी 72 उच्च शिक्षा संस्थानों को छात्र संख्या के साथ सूची प्रेषित की है जिसमें छात्र छात्राओं का सत्यापन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक भी पात्र युवा टैबलेट या स्मार्ट फोन पाने से वंचित रह गया तो कॉलेज की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ