जिले में 23 जनवरी को 19345 परीक्षार्थी 21 परीक्षा केंद्रों पर देंगे टीईटी परीक्षा

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों को अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि 23 जनवरी को दिन रविवार को 2 सत्रों में सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक व दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। जनपद के 21 परीक्षा केन्द्रों पर 19345 परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा देंगे।
कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह जिला पंचायत सभागार में बैठक आहूत की गयी। जिला मजिस्ट्रेट चन्द्रभूषण सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिये किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रानिक किसी भी प्रकार की घड़ीं मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी भी प्रकार का उपकरण परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों के मोबाइल-बैग आदि को जमा करने की उचित व्यवस्था यथा अलग से क्लॉक रूम की व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा की जाएगी तथा बैग - मोबाइल रख-रखाव के लिए स्टीकर व रबर बैंड से बांधकर सुरक्षित रखा जाए तथा क्लॉक रूम द्वारा किसी भी परीक्षार्थीं से कोई शुल्क कदापि न लिया जाए।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-on-january-23-19345-candidates-will-give-tet-exam-at-21-examination-centers-in-the-district-5611210.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ