सोमवार, 17 जनवरी 2022

भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के मीरापुर पहुंचने पर हुए स्वागत कार्यक्रम में आचार संहिता व कोविड गाइडलाइन का उलंघन होने पर मीरापुर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी समेत 6 लोगो को नामजद तथा 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

रविवार को मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर टिकट मिलने के बाद करीब दो दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ पहली बार पहुंचे थे। जहां कई स्थानों पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया था। इस दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण आचार संहिता तथा कोविड गाइडलाइन का उलंघन हुआ था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीरापुर थाने के एसएसआई संजय राणा ने भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम राजवंशी,भाजपा कार्यकर्ता डॉ0 प्रवीण कौशिक,डॉ0 अशोक,जोगेन्द्र कुमार,सिद्धार्थ को नामजद करते हुए और करीब 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आचार संहिता के उलंघन व महामारी(संशोधन)अध्यादेश की धारा,188,269,270,127 व 3(1)के तहत मीरापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा दर्ज होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कम्प मच गया।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-case-filed-against-bjp-candidate-and-supporters-for-violation-of-code-of-conduct-5597658.html

लेबल: