सोमवार, 24 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर में AAP प्रत्याशी ने कलेक्ट्रेट में तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फनगर में आप प्रत्याशी का हाईवोल्डेज ड्रामा सामने आया है। आप प्रत्याशी ने अपने ऊपर तेल डालकर खुद को जलाने का प्रयस किया। हालांकि इससे पहले ही कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिस कर्मी ने प्रत्याशी को आत्मदाह करने से रोक लिया। विधानसभा चुनाव को लेकर पहले और दूसरे चरण के चुनाव को लेकर इन दिनों नामांकन हो रहे हैं। मुजफ्फरनगर में भी मीरापुर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरविंदर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था।

सोमवार को आप प्रत्याशी गुरविंदर सिंह के नामांकन पत्र की जांच कर रिटर्निंग अफसर ने उसे खारिज कर दिया। इसकी जानकारी जब आप प्रत्याशी को हुई तो उसने कलेक्ट्रेट में ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया। गुदविंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट से बाहर आकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को जलाने का प्रयास किया। समय रहते कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिस ने आप प्रत्याशी से तेल का डिब्बा छीन लिया गया। बताते हैं कि आप प्रत्याशी गुरविंदर सिंह का नामांकन प्रत्र किसी तकनीकी खामियों के कारण खारिज किया गया है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-aap-candidate-attempted-self-immolation-by-pouring-oil-in-collectorate-in-muzaffarnagar-5651944.html

लेबल: