एडीजी ने पुलिस टीम के साथ किया शहर में पैदलमार्च
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार को मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने एसएसपी अभिषेक यादव को साथ लेकर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर के मुख्य चौराहों पर पैदल गश्त किया। पैदल मार्च के दौरान उन्होंने शहरवासियों से आचार संहित का पालन करने व निडर होकर वोट डालने के लिए कहा।
शुक्रवार को मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल शहर में पहंुचे। उन्होंने एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय को साथ लेकर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के शहर के मुख्य चौराहे मिनाक्षी चौक , शिवचौक, नावल्टी चौक व अस्पताल तिराहे पर पैदल गश्त किया। इसके अलावा पुलिस शहर के संवेदनशील इलाकों में भी पैदल गश्त करते हुए पहंुची। पैदल गश्त के दौरान एडीजी ने शहर के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में प्रतिभाग करे। वहीं आचार संहिता का पालन करते हुए निडर होकर अपना मतदान करे। अगर कोई भी व्यक्ति किसी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाता है तो पुलिस को सूचित करे। एडीजी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का भी लोग सख्ती से पालन करे। सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क अवश्य लगाए। एडीजी ने कहा कि चुनाव के दौरान माहौल बिगाडने वाले व्यक्तिओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसके अलावा जनपद के कई थाना क्षेत्रों में भी पुलिस ने पैदल मार्च किया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ