तीन मुचलका पाबंद आरोपियों से वसूला जाएगा जुर्माना

चरथावल पुलिस ने गांव बुढाखेडा निवासी आरोपी जगत कुमार व भगत कुमार को खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मुचलका पाबंद किया था। मुचलका पाबंद होने के बावजूद आरोपियों ने कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 122 बी सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए एक-एक लाख रुपए जुर्माना वसूलने के आदेश जारी किए है। वहीं नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गांव मेघाखेडी निवासी गुफरान के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की थी। आरोपी के द्वारा झगडा करने पर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-fine-will-be-recovered-from-the-three-bonded-accused-5611458.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ