बुधवार, 19 जनवरी 2022

तीन मुचलका पाबंद आरोपियों से वसूला जाएगा जुर्माना

चरथावल पुलिस ने गांव बुढाखेडा निवासी आरोपी जगत कुमार व भगत कुमार को खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मुचलका पाबंद किया था। मुचलका पाबंद होने के बावजूद आरोपियों ने कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 122 बी सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए एक-एक लाख रुपए जुर्माना वसूलने के आदेश जारी किए है। वहीं नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गांव मेघाखेडी निवासी गुफरान के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की थी। आरोपी के द्वारा झगडा करने पर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-fine-will-be-recovered-from-the-three-bonded-accused-5611458.html

लेबल: