घने कोहरे से रोडवेज बस व ट्रैक्टर की टक्कर, हादसा टला
दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर बलीपुरा के निकट बिजनौर की ओर से आ रही एक रोडवेज बस व ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने की भिडंत हो गई। बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
शनिवार की सुबह धूप निकलने के कुछ समय बाद अचानक से फिर घना कोहरा छा गया था। घने कोहरे के कारण राजमार्ग से गुजर रहे वाहनों की गति धीमी पड़ गई थी। इस दौरान गांव बलीपुरा के निकट बिजनौर की ओर से आ रही रोडवेज बस की सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली से आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चींख पुकार मच गई। किन्तु गनीमत रही कि बस की गति धीमी होने के कारण व चालक की सूझबूझ के चलते कोई घायल नही हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया। जिससे बस यात्रियों ने राहत की सांस ली।दोनों वाहनों के सड़क के बीचोबीच होने से जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजमार्ग से ट्रैक्टर ट्राली को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ