सोमवार, 31 जनवरी 2022

संसद से राष्ट्रपति का अभिभाषण LIVE: 'कोरोना ने मुश्किलें बढ़ाईं, लेकिन आज भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देशों में से'

संसद का बजट सत्र (Budget session) आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है. साल का यह पहला सत्र है, इसलिए परंपरा के मुताबिक, इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हो रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी. इससे जुड़ी हर ताजा जानकारी आपको यहां आजतक.इन पर मिलेंगी.

11:07 AM (4 मिनट पहले)

राष्ट्रपति कोविंद ने किया कोरोना टीकाकरण का जिक्र

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति कोविंद बोले कि कोरोना ने मुश्किलें बढ़ाईं, लेकिन आज भारत सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन वाले देशों में से. उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी डोज और युवाओं को टीका भी दिया जा रहा है. कोविंद बोले कि सरकार भविष्य की तैयारियों में जुटी है. इसलिए 64 हजार करोड़ रुपये से आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. बताया गया कि 8 हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्र हैं जिससे सस्ती दवाएं मिलती हैं.

11:04 AM (6 मिनट पहले)

संसद से राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण शुरू हो गया है. उन्होंने देश के वीरों को नमन करके अपनी बात शुरू की.कोविंद ने कहा कि मैं देश के उन लाखों स्वाधीनता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और भारत को उसके अधिकार दिलाए. आज़ादी के इन 75 वर्षों में देश की विकास यात्रा में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों का भी मैं श्रद्धा-पूर्वक स्मरण करता हूं.

10:56 AM (14 मिनट पहले)

संसद पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, पेश होगा Economic Survey

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंच चुके हैं. कुछ देर में उनका अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Economic Survey पेश करेंगी. पीएम मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं. उन्होंने कुछ देर पहले मीडिया से बात की थी.

10:44 AM (26 मिनट पहले)

संसद के लिए निकले राष्ट्रपति कोविंद

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन के लिए निकल चुके हैं. वहां बजट सत्र की शुरुआत में उनका अभिभाषण होगा. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी.

10:38 AM (32 मिनट पहले)

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की

Posted by :- Vishnu Rawal

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. मोदी ने सभी सांसदों का बजट सत्र में स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद, दल उत्तम मन से बजट सत्र में चर्चा करें. उन्होंने कहा कि चुनाव का बजट सत्र पर असर नहीं होना चाहिए. पीएम ने कहा कि आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं. यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास पैदा करता है. पीएम ने कहा कि बार-बार चुनाव से सत्र और चर्चा प्रभावित होती है. ये बजट सत्र पूरे सत्र का खाका खींचता है इसलिए इस सत्र को फलदायी बनाएं. अच्छे मकसद से चर्चा हो.

10:03 AM (एक घंटा पहले)

Budget Session 2022: पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक, कल होगा बजट पेश

Posted by :- Vishnu Rawal

9:42 AM (एक घंटा पहले)

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी करेंगे मीडिया से बात

Posted by :- Vishnu Rawal

बजट सत्र से पहले पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन में मीडिया को संबोधित करेंगे. यह संबोधन करीब 10.30 बजे होगा.

9:37 AM (एक घंटा पहले)

बजट से पहले मार्केट में बहार

Posted by :- Vishnu Rawal

बजट से पहले शेयर बाजार में बहार है. सोमवार को मार्केट खुलते ही Sensex 700 अंक से ज्यादा चढ़ गया है. इसी तरह निफ्टी 1.25 फीसदी चढ़कर 17,300 अंक के पार निकल चुका था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9:25 AM (एक घंटा पहले)

बजटपत्र: किस वर्ग के लिए क्या-क्या सौगात लाएगा आम बजट?

Posted by :- Vishnu Rawal

9:20 AM (एक घंटा पहले)

नए CEA अनंत नागेश्वरन पर रहेगी नजर

Posted by :- Vishnu Rawal

बजट से एक दिन पहले यानी आज पेश होने वाले Economic Survey को मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के नेतृत्व में एक टीम तैयार करती है. बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन को CEA नियुक्त किया है. अनंत नागेश्वरन इससे पहले Credit Suisse और Julius Baer ग्रुप में अधिकारी रहे हैं. उन्होंने के वी सुब्रमण्यम की जगह ली है. सुब्रमण्यम का कार्यकाल 2021 के दिसंबर में पूरा हुआ था.

9:10 AM (2 घंटे पहले)

क्या है आज का कार्यक्रम

Posted by :- Vishnu Rawal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11 बजे दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति का अभिभाषण करीब आधे घंटे का होगा, इसके कुछ देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में Economic Survey 2021-22 पेश करेंगी. संसद के बजट सत्र का पहला चरण 2 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा.

9:03 AM (2 घंटे पहले)

Economic Survey 2022: आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

Posted by :- Vishnu Rawal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) आज लोकसभा में आर्थिक समीक्षा 2021-22 पेश करेंगी. इससे पता चलेगा कि पिछले बजट में किए गए ऐलानों पर कितना काम हुआ. आर्थिक समीक्षा को देश की आर्थिक स्थिति का बैरोमीटर कहा जाता है. इससे पता चलेगा कि देश की अर्थव्यवस्था का इंजन किस दिशा में और कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगले दिन आ रहे बजट का क्या हाल रहने वाला है, कुछ हद तक समीक्षा से इसका भी अंदाजा लगेगा.

9:01 AM (2 घंटे पहले)

Budget session: संसद का बजट सत्र आज से शुरू

Posted by :- Vishnu Rawal

संसद का बजट सत्र (Budget session) आज से शुरू हो रहा है. साल का यह पहला सत्र है, इसलिए परंपरा के मुताबिक, इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी.

Adblock test (Why?)



source https://www.aajtak.in/india/news/story/budget-session-live-economic-survey-2022-president-address-latest-updates-parliament-news-ntc-1402491-2022-01-31?utm_source=rssfeed

लेबल: