पैरामिलिट्री फोर्स की 100 कम्पनी व 12 जिलों का फोर्स रहेगा तैनात
विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले जनपद में मतदान के लिए 100 से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स की कम्पनी व 12 जनपदों को फोर्स आएगा। फिलहाल 50 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स की जनपद में पहुंच चुकी है।
10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपनी तैयारियों में जुटे है। पुलिस चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अपराधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है। जनपद में विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 100 से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स की कम्पनी व 12 जनपदों का फोर्स मौजूद रहेगा। वहीं पुलिस लाइन में किसी स्थान पर हंगामा होने की स्थिति में अतिरिक्त फोर्स मौजूद रहेगा। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पैदल गश्त कर रही है। सोमवार को जनपद के नई मंडी, शहर कोतवाली, थाना सिविल लाइन, भोपा, रतनपुरी, रामराज, पुरकाजी, मन्सूरपुर, मीरापुर, ककरौली व तितावी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स को साथ लेकर पैदल मार्च किया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ