शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

उत्तर प्रदेश: 7 फरवरी से खुलेंगे 9वी से 12वी तक के स्कूल

कोरोना की तीसरी लहर कम होती दिखाई दे रही है. इसी बीच देश के ज़्यादातर राज्य फिर से धीरे-धीरे स्कूल और कॉलेज खोल रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश में भी स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. प्रदेश में 6 फरवरी के बाद स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे. स्कूल और कॉलेज केंद्र की गाइडलाइन के तहत खोले जाएंगे. जिसमें स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना अनिवार्य होगा. 

प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे. जिसमें कोविड-19 का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा. स्कूल 9वीं से 12वीं क्लास तक खुलेंगे

लेबल: