14 फरवरी से खुलेंगे दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज
दिल्ली में अब स्कूलों पर लगे ताले हटाने का फैसला कर लिया गया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि राज्य में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी टीचर वैक्सीनेटेड हों. बता दें कि कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल 07 फरवरी से खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कॉलेज की ऑनलाइन क्लास अब नही चलेंगी और केवल ऑफलाइन क्लास आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में नाइट कर्फ्यू का समय 10 से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है. रेस्टॉरेंट अब रात 11 बजे तक खुले रहेंगे. इसके अलावा जिम, स्पा और स्विमिंग पूल खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ