मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

मौसेरे भाई-बहन ने खाया जहर, हालत गम्भीर

जनपद शामली निवासी प्रेमी-युगल गांव गढ़ी सखावतपुर के जंगल में बदहवासी की हालत में पड़े मिले। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गम्भीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रेमी युगल मौसेरे भाई-बहन हैं। दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है।

मेरठ-करनाल हाईवे पर स्कूल के निकट एक युवक व युवती को बदहवासी की हालत में पड़े देखकर राहगीरों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को बुढ़ाना सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। जहां गांव रंगाना थाना झिंझाना निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि कस्बा कैराना निवासी युवती और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। डाक्टर ने दोनों की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सीएचसी में पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि दोनों मौसेरे भाई बहन है। युवती विवाहित है, जबकि युवक अविवाहित है। युवक हरिद्वार एक फैक्ट्री में काम करता है। जो शुक्रवार को घर से काम पर जाने के लिए कहकर निकला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेबल: