अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कई वाहन बरामद
कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 6 वाहन, फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलाह बरामद किया है।
सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि मेरठ रोड पर कोतवाली पुलिस नुमाइश गेट के सामने की ओर चेकिंग पर थी इसी दौरान पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्तों में मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर का निवासी रवि कुमार पुत्र अथर सिंह प्रजापति, मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अवध विहार का निवासी कुनाल पाल पुत्र महीपाल और ग्राम अलमासपुर विवेक पाल पुत्र विजयपाल निवासी हैं। अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस में दो चाकू भी बरामद किए गए। इसके अलावा दो फर्जी नंबर प्लेट और चोरी की गई 5 बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। अभियुक्त वाहनों को चोरी करने के बाद उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन काटने वाले कबाडियो को देते थे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ