गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

कुलपति ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

चौधरी छोटू राम कॉलेज में मेधावी छात्र निधि समिति द्वारा छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया तथा कालेज परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति डा. हृदय शंकर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कालेज परिसर में ओपन जिम का उद्घाटन कुलपति ने फीता काटकर किया तथा मेधावी छात्र छात्राओं के अलंकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलन से किया गया। प्राचार्य डॉ. नरेश मलिक ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए उनकी जन्मस्थली तथा कर्म स्थली तथा उनकी उपलब्धियां की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित किया जो कि निसंदेह नई पीढ़ी के लिए मोटिवेशन का कार्य करेगी। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एचएस सिंह ने संयम तथा दृढ़ निश्चय के साथ कर्तव्य निष्ठा को सफलता का मूल मंत्र बताया। पुरस्कार वितरण में तृप्ति गोयल व सिद्धांत तोमर ने विश्वविद्यालय में बीएससी एजी संकाय में क्रम से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया, रोशन कुमार ने एम एससी एजी केमेस्ट्री तथा जसप्रीत कौर ने एमएससी हॉर्टिकल्चर में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रकार कुल 28 मैडम तो प्रशस्ति पत्र मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदान किए गए।

लेबल: