शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

छापामारी कर अवैध शराब की भट्ठी चलाता एक गिरफ्तार, सामान बरामद

पुलिस ने सूचना पर जंगल में छापामारी करते हुए अवैध शराब की भट्ठी चलाते हुए एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब,शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। वहीं बरामद करीब 100 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया है।

थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बोध ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम कसौली के जंगल में अवैध रूप से भट्टी संचालित करके अवैध रूप से कच्ची शराब बनायी जा रही है। सूचना पर कुटेसरा चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह, सचिन कुमार व सन्दीप कुमार आदि ने टीम के सदस्यों के साथ बताये गये स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की भट्ठी चलाते हुए मौके से अमीचन्द पुत्र रणजीत निवासी ग्राम कसौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10 लीटर कच्ची शराब, भट्टी व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। वही करीब 100 लीटर बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया।

लेबल: