बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

मंदवाड़ा में मकान गिरा, महिला सहित चार घायल

कोतवाली के गांव मंदवाड़ा में एक मकान की छत गिरने से एक महिला व उसके तीन बच्चे दब गए। जिन्हें ग्रामीणों ने मलबा हटाकर बाहर निकले।

गांव मंदवाडा निवासी खालिद पुत्र सुक्का की पत्नी अंजुम अपने बच्चे के साथ अपने मकान में सो रही थी। अल सुबह अचानक मकान की छत गिरने से अंजुम व उसके बच्चे मलबे के नीचे दब गए। जिनकी चींख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर अंजुम व उसके बच्चों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने 112 पर कॉल कर उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस अंजुम व उसके बच्चों को लेकर बुढ़ाना सीएचसी पहुंची। जहां अंजुम व उसकी 6 वर्षीय पुत्री आयशा को उपचार देकर छुट्टी कर दी। महिला के दो अन्य बच्चों को मामूली चोट आई थी।

लेबल: