Share market में जोरदार तेजी, Adani Wilmar के स्टॉक आज भी 'रॉकेट'

स्टोरी हाइलाइट्स
- आज दूसरे दिन भी बनी रह सकती है रौनक
- 1-2 दिन में जमा होने वाले हैं LIC IPO के पेपर्स
Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को कारोबार की मजबूत शुरुआत की. प्री-ओपन से ही मजबूती के संकेत दे रहा बाजार कारोबार शुरू होते ही 0.60 फीसदी चढ़ गया. आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों के फायदे में रहने के अनुमान हैं.
प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 58 हजार अंक के पार निकल गया था. बाजार खुलने के बाद इसमें मामूली कमी आई लेकिन करीब 330 अंक चढ़कर सेंसेक्स 58,100 अंक के पार बना हुआ था. कुछ ही देर के कारोबार के बाद एक समय सेंसेक्स की बढ़त 500 अंक के पार निकल गई. निफ्टी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 17,380 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. सिंगापुर के इंडेक्स SGX Nifty से ही घरेलू बाजार के पॉजिटिव रहने के संकेत मिल रहे थे.
Adani Wilmar के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. मार्केट खुलते ही इसका स्टॉक 10 फीसदी चढ़ गया. थोड़ी ही देर में यह स्टॉक 12.50 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 300 रुपये के करीब पहुंच गया. अडानी विल्मर आईपीओ 27 जनवरी को खुला था और 31 जनवरी को बंद हुआ था. इसे 17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.
अमेरिकी बाजार मंगलवार को फायदे में रहे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.06 फीसदी के फायदे में रहा, जबकि S&P 500 में 0.84 फीसदी और Nasdaq Composite में 1.28 फीसदी की तेजी रही. एशियाई बाजार आज बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की और टॉपिक्स इंडेक्स दोनों 0.80 फीसदी से ज्यादा की तेजी में हैं.
इस बीच रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक जारी है, जिसके नतीजे कल सामने आने वाले हैं. एनालिस्ट मान रहे हैं कि इस बैठक में रिवर्स रेपो रेट को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 3.55 फीसदी किया जा सकता है. इसी सप्ताह देश के सबसे बड़े आईपीओ के पेपर्स सेबी के पास जमा होने वाले हैं. एलआईसी आईपीओ को लेकर दीपम सेक्रेटरी ने कहा है कि इसके पेपर्स गुरुवार या शुक्रवार को जमा किए जा सकते हैं.
इससे पहले मंगलवार को बाजार 3 दिनों से चली आ रही गिरावट से उबर पाने में कामयाब रहा था. मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 187.39 अंक चढ़कर 57,808.58 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी भी करीब 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 17,266.70 अंक पर बंद हुआ था. बाजार पर अभी भी एफपीआई की बिकवाली का प्रेशर बना हुआ है. दूसरी ओर बाहरी बाजारों के साथ ही कुछ घरेलू फैक्टर से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ