सोमवार, 28 फ़रवरी 2022

जंग के बीच सुलह का रास्ता अपनाएंगे रूस-यूक्रेन? बेलरूस में बातचीत का मंच तैयार

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन की जंग का आज सोमवार को पांचवा दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव शहर पर रूसी सेना के हमले जारी है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने उनकी हत्या कराने के लिए कीव में 400 से ज्यादा भाड़े के हत्यारे भेजे हैं. इधर भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान बनाया है. इसमें चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा.

12:10 PM (26 सेकंड पहले)

यूक्रेन से वीकेंड कर्फ्यू हटा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव से वीकेंड कर्फ्यू हटने की जानकारी आई है. वहां सभी छात्रों को कहा गया है कि वे रेल पकड़कर अपने आगे के सफर के लिए जाएं. सभी से पश्चिमी हिस्से की तरफ जाने को कहा गया है. यूक्रेनी रेलवे फंसे छात्रों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है.

11:51 AM (18 मिनट पहले)

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का मंच तैयार

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत का मंच तैयार हो चुका है. यह बातचीत बेलारूस में होनी है. बेलारूस के विदेश मंत्रालय ने एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

11:04 AM (एक घंटा पहले)

बातचीत के लिए बेलारूस पहुंचा यूक्रेन का डेलिगेशन

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच यूक्रेन और रूस में बातचीत की पहल हुई है. न्यूज वेबसाइट Sputnik के मुताबिक, यूक्रेन का जो डेलिगेशन बातचीत के लिए निकला था, वह बेलारूस पहुंच चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन की बातचीत हो सकती है.

10:57 AM (एक घंटा पहले)

यूक्रेन के पड़ोसी देश जाएंगे चार मंत्री

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में बड़ा फैसला हुआ है. इसमें तय किया गया है कि चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा, जो भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने में मदद करेंगे. जिन मंत्रियों को भेजा जा रहा है उनमें हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह का नाम शामिल है.
 

10:50 AM (एक घंटा पहले)

91 फीसदी लोग कर रहे राष्ट्रपति जेलेंस्की को सपोर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में 26-27 फरवरी को एक सर्वे हुआ है. इसके मुताबिक, 70 फीसदी लोगों को लगता है कि जंग में यूक्रेन की जीत होगी. वहीं 91 फीसदी राष्ट्रपति जेलेंस्की को सपोर्ट कर रहे हैं. सर्वे के मुताबिक, यूक्रेन के लोगों में निराशावादी विचारों की कमी और सैन्य दल के प्रति भरोसा चरम पर है.

10:48 AM (एक घंटा पहले)

यूक्रेन संकट पर PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ केंद्रीय मंत्री निकासी के समन्वय के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा सकते हैं.

10:46 AM (एक घंटा पहले)

रूस ने विदेशी क्लाइंट्स पर लगाई ये पाबंदी

Posted by :- Vishnu Rawal

न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, यूक्रेन से लड़ाई के बीच रूस ने बड़ा ऐलान किया है. उसने विदेशी क्लांट्स पर रोक लगाई है, कहा गया है कि अब वह उनके (रूस से मुहैया) उपकरणों को नहीं बेच सकेगा.

10:19 AM (एक घंटा पहले)

जेलेंस्की को मारने आए भाड़े के हत्यारे- पत्रिका का दावा

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करने के लिए 400 हथियारबंद लड़ाके कीव में प्रवेश कर चुके हैं. ये भाड़े के लड़ाके क्रेमलिन के आदेश पर कीव में घुसे हैं और किसी भी कीमत पर राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की हत्या करना चाहते हैं, ताकि कीव में रूस समर्थित सरकार बैठाई जा सके. ये सनसनीखेज दावा द टाइम्स पत्रिका ने किया है. खबरों के अनुसार  वैगनर ग्रुप, राष्ट्रपति पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक द्वारा संचालित एक निजी मिलिशिया है. पांच सप्ताह पहले अफ्रीका से भाड़े के इन सैनिकों ने रुपये पैसे के लालच में ज़ेलेंस्की की सरकार को नष्ट करने के मिशन पर उड़ान भरी थी. इनके मिशन की जानकारी यूक्रेन की सरकार को शनिवार की सुबह मिली है.  इसके बाद यूक्रेन सरकार ने राष्ट्रपति की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. इस मिशन की जानकारी मिलते ही यूक्रेन की सरकार ने राजधानी 36 घंटे का हार्ड कर्फ्यू लगा दिया गया है और नागरिकों से कहा गया है कि अगर कोई भी इस दौरान बाहर दिखा तो उसे गोली मारी जा सकती है.

9:34 AM (2 घंटे पहले)

यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव में एयर रेड अलर्ट जारी हो गया है. इस अलर्ट के बाद आम लोगों को जल्द से जल्द किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि आज सुबह भी कीव और खारकीव में धमाके सुनाई दिए थे.

9:27 AM (2 घंटे पहले)

कनाडा का आरोप- रूस ने किया हवाई क्षेत्र पाबंदी का उल्लंघन

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच कनाडा ने रूस पर एयरस्पेस नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया है. कनाडा ने रूसी फ्लाइट्स पर पाबंदी लगाई हुई है, इसमें रूस कनाडा के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर सकता. लेकिन अब कहा गया है कि Aeroflot Flight 111 ने इस पाबंदी को तोड़कर एयरस्पेस का इस्तेमाल किया है.

9:21 AM (2 घंटे पहले)

रूस ने कैसे नष्ट किया यूक्रेन के पास मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के पास जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान An-225 था उसको रूस ने नष्ट कर दिया है. फोटोज में दिखाई दिया है कि जिस hangar (एयरक्राफ्ट को पार्क करने की जगह) में An-225 को रखा गया था वह 26 फरवरी तक ठीक था. फिर 27 फरवरी को एक मिसाइल हमले में hangar को तोड़ते हुए छत को पार कर गया था, जिसमें An-225 को नुकसान हुआ.

8:37 AM (3 घंटे पहले)

Chernihiv शहर की बिल्डिंग में फंसी मिसाइल, दो फ्लोर जलकर खाक

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी हमले के बीच एक मिसाइल आज Chernihiv शहर में स्थित रिहायशी बिल्डिंग में फंस गई. इससे उसके दो फ्लोर में आग लग गई. आगजनी में कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. Chernihiv कीव से 150 किलोमीटर दूर है.

8:31 AM (3 घंटे पहले)

युक्रेन में लड़ रहा पिता, पत्नी और बच्चे को भेजा देश से बाहर, देखें क्या बोला परिवार

Posted by :- Vishnu Rawal

8:29 AM (3 घंटे पहले)

यूरोपियन संघ के इलाके में रूसी प्लेन पर बैन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूरोपियन संघ (European Union) ने जंग के बीच बड़ा फैसला लिया है. उसने अपने क्षेत्र से रूसी प्लेन के टेक-ऑफ और लैंडिंग पर रोक लगा दी है. इसके साथ-साथ रूस अब उसके फ्लाइिंग जोन का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

8:16 AM (3 घंटे पहले)

ऑपरेशन गंगा: यूक्रेन से फंसे 249 और भारतीय वापस लौटे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में फंसे 249 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई पांचवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई है. एक छात्रा ने बताया, 'हम वापस आ गए हैं तो हमें बहुत खुशी है। यूक्रेन में हमारे लिए स्थिति बहुत कठिन थी, हम उम्मीद छोड़ चुके थे.'

8:15 AM (3 घंटे पहले)

कीव-खारकीव में फिर धमाके

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की राजधानी कीव और अहम शहर खारकीव में सोमवार सुबह फिर धमाके सुनाई दिए हैं. यहां रूसी सेना कब्जे की पूरी कोशिशों में लगी है.

8:10 AM (3 घंटे पहले)

'रूस के 4500 जवान मार गिराए', यूक्रेन की सेना का दावा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन का दावा है कि उसने युद्ध में अबतक रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. 27 फरवरी तक रूस के 4,500 सैनिकों को मारने के अलावा करीब 150 टैंक, 700 सैन्य वाहन, 60 फ्यूल टैंक, 26 हेलिकॉप्टर्स नष्ट करने का दावा किया जा रहा है.

7:47 AM (4 घंटे पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति को बड़े खतरे का डर?

Posted by :- Vishnu Rawal

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को कहा है कि यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.

7:07 AM (5 घंटे पहले)

बेलारूस ने खत्म किया गैर परमाणु स्टेटस

Posted by :- Vishnu Rawal

बेलारूस ने संवैधानिक जनमत संग्रह पास किया. इसमें गैर परमाणु स्टेटस को खत्म किया गया है, जिससे रूसी परमाणु हथियारों को वहां तैनात करने का रास्ता साफ हो गया है.

6:47 AM (5 घंटे पहले)

बेलारूस में रूस के खिलाफ प्रदर्शन, 530 हिरासत में

Posted by :- Vishnu Rawal

बेलारूस में 530 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग रूस के यूक्रेन में एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पकड़े गए लोग Viasna human rights centre से जुड़े हुए हैं. बेलारूस में रविवार को करीब 12 शहरों में प्रदर्शन हुए थे, जिनके बाद इनको गिरफ्तार किया गया.

लेबल: