गुरुवार, 10 मार्च 2022

राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आजमगढ़ बना चैंपियन

चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ व उप हैंडबॉल संघ के समन्वय से 6 से 9 मार्च 2022 तक राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का धूम-धाम के साथ समापन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन में हुए मैच फाइनल मैच गोरखपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ 19-9 से विजयी रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

बुधवार को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिवस प्रथम सेमी फाइनल मैच गोरखपुर बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया। जिसमें गोरखपुर 32-18 से विजयी रही। द्वितीय सेमी फाइनल मैच आजमगढ़ बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ़ की टीम 18-15 से विजयी रही। तृतीय स्थान के लिए सहारनपुर बनाम वाराणसी के मध्य खेला गया। जिसमें सहारनपुर की टीम 20-18 से विजयी होकर तृतीय स्थान पर रही। फाइनल मैच गोरखपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ़ 19-9 से विजयी रही। द्वितीय स्थान पर गोरखपुर मण्डल की टीम रही। इस दौरान मैचों के पुरस्कार वितरण आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष भारतीय ओलम्पिक संघ, कुलदीप सिह, सीओ सिटी, अन्तराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी के कर कमलों के द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में सूर्यभान, परमेन्द्र सिंह, बैजनाथ यादव, पंकज यादव, नफीज अहमद, संदीप राय, हेमन्त गंगवार, अमित पाण्डेय, विशाल कुमार, जिला युवा कल्याणधिकारी गौरव बालियान, अमित दानी, हरफूल सिंह, उपकीडाधिकारी, राजेश कुमार, नन्दू शर्मा, रेनू रानी, कु. किरन गौतम, कु. भावना व राम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-azamgarh-became-the-champion-of-the-state-level-sub-junior-boys-handball-competition-5994843.html

लेबल: