पुतिन की शर्तें मानेगा यूक्रेन? जेलेंस्की क्रीमिया और डोनबास इलाके पर बातचीत को तैयार

Russia Ukraine War LIVE Updates: रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 13वां दिन है. दो बार की बैठक बेनतीजा रहने के बाद सोमवार को दोनों देशों के बीच फिर से तीसरे दौर की बातचीत हुई, लेकिन नतीजा फिर सिफर रहा. हालांकि, इस बैठक में शहरों में फंसे नागरिकों के लिए मानवीय गलियारा बनाने पर कुछ सकारात्मक चर्चा जरूर हुई है. बता दें कि आज फिर से ह्यूमन कॉरिडोर खोला जाएगा. उधर, संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने बताया कि रूस के हमले के बाद से अब तक 17 लाख से ज्यादा यूक्रेनी देश छोड़ कर मध्य यूरोप पहुंचे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध पर नए अपडेट के लिए Aajtak.in पढ़ते रहें...
2:59 PM (9 मिनट पहले)
जेलेंस्की क्रीमिया और डोनबास इलाके पर बातचीत को तैयार
Posted by :- Vishnu Rawal
जंग की वजह से यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है और राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी जल्द शांति स्थापित करने का प्रेशर बन रहा है. इस बीच खबर है कि वोलोडिमिर जेलेंस्की क्रीमिया और डोनबास क्षेत्र के जिन इलाकों को मान्यता दी गई थी, उनपर रूस से बातचीत को तैयार है. रूस इनको यूक्रेन से अलग जगहों के तौर पर देखता है. डोनबास में ही वे दो इलाके हैं जिनको रूस ने अलग देश के रूप में मान्यता दी थी.
1:51 PM (एक घंटा पहले)
यूक्रेन में युद्ध से तबाही, रूसी हमलों के बाद बर्बाद हुआ सूमी
Posted by :- Vishnu Rawal
1:34 PM (एक घंटा पहले)
यूक्रेन का दावा- सुमी में रूसी सेना ने गिराए 500KG के बम, 18 की मौत
Posted by :- Vishnu Rawal
यूक्रेनी सरकार का दावा है कि सुमी में रूसी सेना ने देर रात रिहायशी इलाकों में 500 किलो के बम गिराए. इसमें 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि सुमी में करीब 700 भारतीय छात्र भी फंसे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक, मेडिकल छात्रों को वहां से निकाल लिया गया है. उनके साथ रेड क्रास और भारतीय दूतावास के लोग हैं. रूस की सीमा से महज 60 किलोमीटर दूर सुमी में दोनों देशों की सेनाओं में भारी संघर्ष हो रहा है.
यह भी पढ़ें - बैग पैक था, बस तैयार थी...तभी टूट गया सीजफायर.. सुमी में फंसे रह गए 700 भारतीय छात्र
1:27 PM (एक घंटा पहले)
युद्ध में बेसहारा हुआ मासूम! यूक्रेन से पोलैंड पैदल बॉर्डर पार करते दिखा बच्चा
Posted by :- Vishnu Rawal
1:05 PM (2 घंटे पहले)
कीव में बड़े हमले का अलर्ट
Posted by :- Vishnu Rawal
जंग के बीच कीव में रूसी सेना के बड़े हमले का अलर्ट है. यूक्रेन का कहना है कि रूस का वैगनर दस्ता कीव में घुस सकता है. वैगनर दस्ते में भाड़े के लड़ाके शामिल हैं. कीव क्षेत्र के नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट में रूसी फौज मौजूद है. बाकी पूर्व से भी रूसी फोर्स आने की आशंका है.
12:46 PM (2 घंटे पहले)
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को घेरा, बोले - रक्तपात रोको
Posted by :- Vishnu Rawal
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति Viktor Yanukovych ने यूक्रेन के मौजूदा राष्ट्रपति जेलेंस्की को घेरा है. Yanukovych ने कहा कि जेलेंस्की को किसी भी तरह शांति समझौता करके इस रक्तपात को रोकना चाहिए. इस बीच संयुक्त राष्ट्र की तरफ से बताया गया है कि यूक्रेन से भागे रिफ्यूजियों की संख्या आज या कल में 20 लाख पहुंच सकती है.
12:16 PM (2 घंटे पहले)
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बोले - रूस के बिना 'स्थाई शांति' की बात करना असंभव
Posted by :- Vishnu Rawal
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूस-यूक्रेन की जंग के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस और रूस के लोगों का सम्मान करना जरूरी है. वह बोले कि अगर रूस 'दुनिया की महान वास्तुकला' का हिस्सा नहीं होगा तो 'स्थाई शांति' की बात करना असंभव होगा. बता दें कि अबतक जंग के मसले पर फ्रांस का रवैया तल्ख था. लेकिन अब उसमें नरमी दिख रही है.
11:33 AM (3 घंटे पहले)
यूक्रेन का दावा- रूस ने तबाह किए 202 स्कूल, 34 हॉस्पिटल
Posted by :- Vishnu Rawal
यूक्रेन का दावा है कि रूसी मिसाइल ने Zhytomyr में एक और स्कूल को तबाह कर दिया है. हालांकि, स्कूल बंद था तो कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. दावा है कि रूस ने अबतक 202 स्कूल, 34 हॉस्पिटल, 1500 रिहायशी बिल्डिंग तबाह कर दिए हैं.
11:09 AM (3 घंटे पहले)
Ukraine के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हार हुई तो क्या है America का Plan B?
Posted by :- Vishnu Rawal
11:05 AM (4 घंटे पहले)
रूस का दावा, यूक्रेन से 173,773 लोगों को सुरक्षित निकाला
Posted by :- Hemant Pathak
हाल ही में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया था. इसके तहत डोनेत्स्क शहर के मारियूपोल में ह्यूमन कॉरिडोर बनाया गया था. इसमें जंग में फंसे लोगों को निकालने की जद्दोजहद की गई थी. इसे लेकर अब रूस ने कहा है कि उन्होंने यूक्रेन की सहायता के बिना 44,187 बच्चों सहित सैन्य अभियान क्षेत्रों से 173,773 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
10:03 AM (5 घंटे पहले)
रूसी हमलों के बीच जेलेंस्की बोले मैं किसी से नहीं डरता
Posted by :- Hemant Pathak
रूस यूक्रेन की जंग के बीच एक बार फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह किसी से भी नहीं डरते. उन्होंने कीव में ये बात साफ तौर पर कही है कि मैं किसी से नहीं डरता. बता दें कि इससे पहले भी जेलेंस्की कई बार अपने देश की जनता में हौसला भर चुके हैं. वह लगातार लोगों से जंग लड़ने और हार नहीं मानने के लिए उनकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं.
8:41 AM (6 घंटे पहले)
सुरक्षाबलों के $1,000 का अतिरिक्त भुगतान करेगी यूक्रेन की सरकार
Posted by :- Hemant Pathak
यूक्रेन मार्शल लॉ के तहत सिपाहियों, पुलिस, नेशनल गार्ड और अन्य सैन्य व आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों को $1,000 मासिक भुगतान करने का ऐलान किया गया है. यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक सरकार ने ये फैसला किया है.
7:45 AM (7 घंटे पहले)
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की करेंगे यूके की संसद को संबोधित
Posted by :- Hemant Pathak
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की मंगलवार को रात 10:30 बजे यूके हाउस ऑफ़ कॉमन्स में भाषण देंगे. बता दें कि जब से जंग शुरू हुई है तब से जेलेंस्की यूएन को संबोधित करने के साथ ही देश को भी कई बार वीडियो मैसेज दे चुके हैं.
7:44 AM (7 घंटे पहले)
रूस पर बढ़ा पाबंदियों का दायरा, जापान ने भी बंद किया एक्सपोर्ट
Posted by :- Hemant Pathak
रूस पर प्रतिबंधों का दौर जारी है. बता दें कि अब जापान ने भी रूस पर पाबंदी लगा दी है. बता दें कि जापान ने रूस को तेल शोधन उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. जापान की ओर से कहा गया है कि वह अब रूस को तेल शोधन के उपकरण मुहैया नहीं कराएगा.
7:41 AM (7 घंटे पहले)
रूस के विदेश मंत्री से मिलेंगे यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा
Posted by :- Hemant Pathak
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने कहा कि वह गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष लावरोव से मिलेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह यूक्रेनी और रूसी राष्ट्रपतियों के बीच सीधी बातचीत का प्रस्ताव देंगे. क्योंकि वहां पुतिन ही हैं जो कि अंतिम निर्णय लेते हैं.
6:54 AM (8 घंटे पहले)
यूक्रेनी ट्रांसपोर्टेशन को 10 अरब डॉलर की का नुकसान
Posted by :- Hemant Pathak
यूक्रेन की मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि रूसी आक्रमण की वजह से यूक्रेनी ट्रांसपोर्टेशन को 10 अरब डॉलर तक का नुकसान पहुंचा है.यूक्रेन के इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्री ऑलेक्ज़ेंडर कुब्राकोव की ओऱ से दावा किया गया है कि एक साल में हम इस नुकसान की भरपाई कर लेंगे.
6:45 AM (8 घंटे पहले)
पेंटागन बोला- सीरियाई लड़ाके भर्ती कर रहा रूस
Posted by :- Hemant Pathak
पेंटागन की ओर से यूक्रेन पर बड़ा आरोप लगाया गया है. यूक्रेन की मीडिया ने दावा किया है कि पेंटागन के मुताबिक अब रूस यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग में सीरियाई लड़ाकों की भर्ती कर रहा है. बता दें कि WGJ की रिपोर्ट के बाद दावा किया गया था कि पुतिन यूक्रेन में जंग लड़ने के लिए शहरी युद्ध में कुशल सीरियाई लड़ाके भर्ती कर रहे हैं. हालांकि पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि उन्हें सीरियाई लड़ाकों की संख्या या क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
6:41 AM (8 घंटे पहले)
जेलेंस्की ने शांति सेना को वापस बुलाने के लिए डिक्री पर किए साइन
Posted by :- Hemant Pathak
रूस और यूक्रेन की जंग अभी थमती हुई नजर नहीं आ रही है. लिहाजा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने देश की रक्षा के लिए शांति सेना को वापस बुलाने के लिए एक डिक्री पर साइन कर दिए हैं. डिक्री में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के लिए सभी सैनिकों को उपकरणों के साथ युद्ध लड़ने के लिए आना चाहिए.
5:36 AM (9 घंटे पहले)
बेनतीजा रही रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत
Posted by :- neeraj choudhary
रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता समाप्त होने के बाद यूक्रेन के वार्ता दल के एक सदस्य पोडोलीक ने कहा, "अभी तक ऐसा कोई भी नतीजा नहीं निकला है जिससे हालात में कुछ खास सुधार हो." वहीं, रूसी वार्ता दल के प्रमुख मेडिंस्की ने कहा कि यूक्रेन के साथ वार्ता के दौरान उनका प्रतिनिधिमंडल हमारी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाया.
5:25 AM (9 घंटे पहले)
चेक राष्ट्रपति यूक्रेन के जेलेंस्की को शीर्ष राजकीय सम्मान से नवाजेगा
Posted by :- neeraj choudhary
चेक राष्ट्रपति मिलोस ज़मैन (Milos Zeman) ने सोमवार को कहा कि वह यूक्रेन के समकक्ष वलोडिमिर जेलेंस्की को रूस के आक्रमण का सामना करने में उनकी बहादुरी और साहस के लिए सर्वोच्च राजकीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. ज़मैन ने कहा, जब अमेरिका ने जेलेंस्की को संकटग्रस्त देश से बाहर निकाने की पेशकश की, तब भी वह अपने देश की राजधानी में ही डटे हैं, जहां से वह अपने बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ