शुक्रवार, 4 मार्च 2022

रूसी मीडिया का दावा- यूक्रेन छोड़कर पोलैंड पहुंचे जेलेंस्की

स्टोरी हाइलाइट्स

  • यूक्रेन पर रूस के हमले बढ़ रहे हैं
  • जेलेंस्की के पोलैंड में होने की जानकारी

Russia-Ukraine War: रूसी मीडिया का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) पोलैंड पहुंच गए हैं. हाल ही में ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि जेलेंस्की युद्ध के बीच देश छोड़कर कहीं चले गए हैं. ऐसे में रूसी मीडिया ने अब उनके पोलैंड में होने की जानकारी दी है. 

इससे पहले एक हैरान करने वाला दावा किया जा चुका है. जिसमें बताया गया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्कीको पिछले एक हफ्ते में तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है. यह सनसनीखेज दावा ब्रिटेन के अखबार The Times ने किया है. एक बड़ी बात और कही गई है. लिखा है कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गईं, क्योंकि वे यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं.

वहीं UNHRC में गुरुवार को यूक्रेन संकट पर वोटिंग हुई. रूस के खिलाफ प्रताव पर होनी वाली इस वोटिंग में भारत ने हिस्सा नहीं लिया है. मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच को लेकर यह वोटिंग हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की जेलेंस्की से फोन पर बात

Zaporizhzhya पावर प्लांट पर बमबारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जेलेंस्की से फोन पर बात की है. बता दें कि जहां हमला हुआ है वहां से न्यूक्लियर्स रिएक्टर्स काफी पास हैं. इसके साथ दोनों के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है. बातचीत के बाद बाइडेन ने रूस से बमबारी बंद करने की गुजारिश की है. ताकि फायर ब्रिगेड अंदर जाकर धुएं का पता लगाकर एक्शन ले सके.

लेबल: