सोमवार, 7 मार्च 2022

विधानसभा चुनाव में करोड़ों की कमाई कर लौटने लगी रोडवेज बसें

विधानसभा चुनाव ड्यूटी में गई उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो की सबों ने रिकॉर्ड कमाई की है। फरवरी माह की ही बात करें तो डिपो की 94 बसों ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। प्रतिदिन एक बस ने 24800 रुपये की कमाई की है। वही बसों की वापसी होने से सभी रूटों पर बसों की कमी के चलते यात्रियों को हो रही भारी परेशानी से भी निजात मिलेगी।

रविवार को क्षेत्रीय प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया कि मुजफ्फरनगर डिपो की कुल 94 बसें उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव डियूटी में लगाई गई थी। जिसमें से कुल 12 बसें रविवार को डिपो लौट आई है। वहीं बाकी बची सभी 82 बसें 9 मार्च तक डिपो वापस पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी 10 मार्च के बाद ही सभी बसों द्वारा कमाई का आंकलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फरवरी माह की ही बात करें तो डिपो की 94 बसों ने 5 करोड़ से अधिक की कमाई की है। चुनाव ड्यूटी में गई प्रति एक बस ने प्रतिदिन 24800 रुपये की कमाई प्रतिदिन की है।

उन्होंने बताया कि वही बसों के डिपो वापस आने से बसों की किल्लत भी कम होगी। जिससे विभिन्न मार्गों पर बसों की कमी दूर होगी। और सवारियों को भी समय से बसें मिलेंगी। बता दे कि विधान सभा चुनाव में दौड़ रही बसों को चलते जनपद में विभिन्न लोग रूटों पर बसों की भारी कमी चल रही थी। जिसके चलते यात्रियों की दिल्ली, लखनऊ, देहरादून आदि लॉग रूठों पर बसों की कमी के चलते सिधी बस नहीं मिल रही थी। उन्हें दूसरे शहरों से बस बदलनी पड़ रही थी। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

लेबल: