रविवार, 13 मार्च 2022

प्रॉपर्टी विवाद में साथी ने ही की थी प्रॉपर्टी डीलर सुनील की हत्या

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले सुनील की हत्या उसके ही पार्टनर द्वारा फावड़े से वार कर की गई थी।

सीओ बुढाना विनय गौतम द्वारा मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया गया कि गांव कुरथल निवासी प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाला सुनील 7 मार्च को लापता हो गया था। 9 मार्च में उसका शव मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर गांव नगवा के जंगल में पड़ा मिला था। मृतक के भाई अनिल द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी सागर पुत्र ईश्वर निवासी गांव अलीपुर अटेरना को आला-ए-कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी सागर ने बताया कि वह सुनील के साथ पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहा था। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसको लेकर सुनील की फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-property-dealer-sunil-was-killed-by-a-partner-in-a-property-dispute-6019631.html

लेबल: